?????? ???? ???? ?? ??? ???????
एडवांस क्लब नाइन सी बना चैंपियन 31 बोक 79 – -इंटर सेक्टर बॉलीबॉल चैंपियनशिप संपन्नबोकारो. बीएसल क्रीड़ा विभाग के तत्वावधान में शनिवार को इंटर सेक्टर बॉलीबॉल चैंपियनशिप का फाइनल मैच खेला गया. सेक्टर चार स्थित स्पोट्स कॉम्पलेक्स में खेले गये रोमांचक फाइनल मैच में एडवांस क्लब नाइन से ने यंग एथलेटिक क्लब टू सी को […]
एडवांस क्लब नाइन सी बना चैंपियन 31 बोक 79 – -इंटर सेक्टर बॉलीबॉल चैंपियनशिप संपन्नबोकारो. बीएसल क्रीड़ा विभाग के तत्वावधान में शनिवार को इंटर सेक्टर बॉलीबॉल चैंपियनशिप का फाइनल मैच खेला गया. सेक्टर चार स्थित स्पोट्स कॉम्पलेक्स में खेले गये रोमांचक फाइनल मैच में एडवांस क्लब नाइन से ने यंग एथलेटिक क्लब टू सी को एक के मुकाबले दो सेटों से पराजित कर चैंपियनशिप पर कब्जा जमाया. मैच का पहला सेट यंग एथलेटिक क्लब टू सी ने 25-22 से जीता. एक सेट से पिछड़ने के बाद एडवांस क्लब नाइन सी के खिलाड़ियों ने दूसरा मैच को अपने पक्ष में किया. मैच समाप्ति के बाद मुख्य अतिथि इडी पीएंडए अतुल श्रीवास्तव ने विजेता, उपविजेता व खिलाड़ियों को पुस्कार व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया. मौके पर जीएम एलएंडए बीके सिंह, सहायक प्रबंधक सुभाष रजक, अंतराष्ट्रीय बॉलीबॉल कोच जयदीप सरकार, कमलेश होरा, पीपी सिंह, रमेश कुमार सिंह आदि मौजूद थे. 31 बोक 78सीबीएसइ कलस्टर बास्केटबॉल प्रतियोगिता आज से बोकारो. सेक्टर चार स्थित एमजीएम स्कूल के मैदान में तीन दिवसीय सीबीएसइ कलस्टर बास्केटबॉल प्रतियोगिता रविवार से शुरू होगी. एमजीएम स्कूल के प्राचार्य फादर जैकब ने बताया : प्रतियोगिता में झारखंड, ओड़िशा व पं बंगाल की 35 बालक वर्ग व 18 बालिका वर्ग की टीमें भाग ले रही है. प्रतियोगिता के सफल संचालन के लिए शनिवार को सभी कोच व प्रबंधन समिति की बैठक हुई. इसमें प्रतियोगिता के लिए विभिन्न उप समितियों का गठन किया गया. मौके पर आयोजन सचिव ओपी तिवारी, मीनाक्षी, राजेश्वर सिंह, अजीत सिंह, अरविंद सिन्हा आदि मौजूद थे. प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन बेरमो विधायक योगेश्वर महतो बाटुल रविवार को सुबह आठ बजे करेंगे.