profilePicture

-??????? ?????? : 24 ?????? ??? ????? ??? 275 ???

-नावाडीह प्रखंड : 24 पंचायत में बनाये गये 275 बूथ 107 संवेदनशील व 111 बूथ अतिसंवेदनशील बेरमो फोटो जेपीजी 31-5 जानकारी देते अधिकारी नावाडीह. तृतीय चरण में नावाडीह प्रखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर 5-12 नवंबर तक नामांकन होगा. प्रखंड कार्यालय में मुखिया व वार्ड सदस्य प्रत्याशियों के नामांकन को लेकर तैयारी पूरी कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2015 8:29 PM

-नावाडीह प्रखंड : 24 पंचायत में बनाये गये 275 बूथ 107 संवेदनशील व 111 बूथ अतिसंवेदनशील बेरमो फोटो जेपीजी 31-5 जानकारी देते अधिकारी नावाडीह. तृतीय चरण में नावाडीह प्रखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर 5-12 नवंबर तक नामांकन होगा. प्रखंड कार्यालय में मुखिया व वार्ड सदस्य प्रत्याशियों के नामांकन को लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है. पंचायती राज अधिकारी वीरेंद्र विश्वकर्मा ने बताया कि प्रखंड की 24 पंचायतों में कुल 275 बूथ बनाये गये हैं, जिसमें 107 संवेदनशील तथा 111 बूथ अतिसंवेदनशील है. वहीं 57 बूथों को सामान्य श्रेणी में रखा गया है. 45 हजार 286 पुरुष तथा 40 हजार 734 महिला मतदाता है. प्रखंड क्षेत्र में कुल 86 हजार 20 मतदाता अपने मत का प्रयोग कर सकेंगे. इसमें ऊपरघाट व नीचे घाट भी शामिल है. ऊपरघाट में पंचायत समिति सदस्य के लिए चार सीटों की बढ़ोतरी हुई है. नारायणपुर, पेक, कंजकिरो, काछो में दो-दो पंसस उम्मीदवार होंगे. इधर प्रखंड कार्यालय में आय, आवासीय, जाति प्रमाण पत्र के लिए लोगों की भीड़ लग रही है.

Next Article

Exit mobile version