आइटी उड़ान ऑनलाइन परीक्षा में 478 परीक्षार्थी शामिल
बोकारो : बोकारो के चार केंद्रों पर शनिवार को 478 स्टूडेंट्स ने आइटी उड़ान की ऑनलाइन परीक्षा दी. डीइओ महीप कुमार सिंह ने बताया सभी केंद्र बोकारो के प्राइवेट स्कूल में बनाये गये थे. स्कूलों की मदद से हर सेंटर पर विभिन्न प्रखंडों से आये स्टेडेंट्स को कंप्यूटर मुहैया हो गया था. स्टूडेंट्स को ग्रुप […]
बोकारो : बोकारो के चार केंद्रों पर शनिवार को 478 स्टूडेंट्स ने आइटी उड़ान की ऑनलाइन परीक्षा दी. डीइओ महीप कुमार सिंह ने बताया सभी केंद्र बोकारो के प्राइवेट स्कूल में बनाये गये थे. स्कूलों की मदद से हर सेंटर पर विभिन्न प्रखंडों से आये स्टेडेंट्स को कंप्यूटर मुहैया हो गया था. स्टूडेंट्स को ग्रुप ए, बी व सी तीन भाग में बांटा गया था. परीक्षा में प्रथम चरण पर सफल होने वाले स्टूडेंट्स को मेडल व प्रशस्ति पत्र भी दिया गया. चयनित स्टूडेंट्स आगे की प्रतियोगिता में भाग लेंगें.
319 स्टूडेंट्स की चार केंद्र पर होगी परीक्षा : ऑनलाइन परीक्षा में चिन्मया विद्यालय सेक्टर 5 में 177, डीपीएस सेक्टर 4 में 188, डीएवी सेक्टर 4 में 37 व जीजीपीएस सेक्टर 5 में 76 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए. इस दौरान परीक्षा आयोजित करने वाली संस्था के सदस्य व पदाधिकारी भी मौजूद थे.