–???????? ??????? ??? 25 ????? ?? ???? ???????

–केंद्रीय अस्पताल में 25 लोगों ने किया रक्तदान बेरमो फोटो जेपीजी 1-3 रक्दान करते ढोरी जीएम फुसरो. कोल इंडिया के स्थापना दिवस पर केंद्रीय अस्पताल ढोरी में रक्तदान शिविर लगाया. शिविर का उद्घाटन जीएम एमके राव ने किया, जिसमें 25 सीसीएल कर्मियों व श्रमिक नेताओं ने रक्तदान किया. सर्वप्रथम ढोरी महाप्रबंधक श्री राव ने रक्तदान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 1, 2015 7:17 PM

–केंद्रीय अस्पताल में 25 लोगों ने किया रक्तदान बेरमो फोटो जेपीजी 1-3 रक्दान करते ढोरी जीएम फुसरो. कोल इंडिया के स्थापना दिवस पर केंद्रीय अस्पताल ढोरी में रक्तदान शिविर लगाया. शिविर का उद्घाटन जीएम एमके राव ने किया, जिसमें 25 सीसीएल कर्मियों व श्रमिक नेताओं ने रक्तदान किया. सर्वप्रथम ढोरी महाप्रबंधक श्री राव ने रक्तदान किया. रक्त संग्रह का कार्य रेडक्रॉस सोसाइटी, बोकारो के डॉ यू मोहंती, एसएसपी वर्मा ने किया. अस्पताल के डिप्टी सीएमओ डॉ केएपी सिंह ने कहा : रक्तदान बहुमूल्य है. हर तीन महीने में लोग अपना रक्तदान कर सकते हैं. एक यूनिट ब्लड से तीन लोगों की जान बच सकती है. देश में हर साल 40 लाख यूनिट ब्लड संग्रह होता है, जबकि चार करोड़ यूनिट बल्ड की आवश्यकता पड़ती है. शिविर में डॉ केएपी सिंह, डॉ केआरआर सिंह, डॉ अरविंद कुमार, डॉ पुनीत गुप्ता, डॉ अजय कुमार, डॉ आरएन झा, वेलफेयर ऑफिसर सीताराम यूके, विनोद कुमार, जयनारायण महतो, गिरिजाशंकर पांडेय, छविनाथ सिंह, राजेश सिंह, ओमशंकर सिंह, जवाहरलाल यादव, इदरिश अंसारी, पीके क्षत्री आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version