-सीसीएल. कोल इंडिया के स्थापना दिवस पर कर्मियों को मिला सौगात ढोरी व बीएंडके के 310 कर्मियों को मिली प्रोन्नति बेरमो फोटो जेपीजी 1-1 अधिकारियों के साथ बैठक करते बीएंडके जीएम आरबी सिंह.1-2 कामगार को प्रमोशन लेटर देते ढोरी जीएम एम कोटेश्वर राव. फोटो । प्रभात खबर प्रतिनिधि, फुसरो कोल इंडिया के स्थापना दिवस पर रविवार को सीसीएल के बीएंडके व ढोरी में कई कार्यक्रम आयोजित किये गये. झंडोत्तोलन के बाद सामूहिक रूप से कोल इंडिया का कॉरपोरेट गीत गाया गया. बीएंडके में जीएम आरबी सिंह व ढोरी में जीएम एम कोटेश्वर राव ने ध्वजारोहण किया. इसके अलावा दोनों एरिया की सभी परियोजनाओं में भी पीओ ने ध्वजारोहण किया. इससे पूर्व सर्वधर्म प्रार्थना, शहीदों को श्रद्धांजलि, श्रमिक प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. स्थापना दिवस पर दोनों एरिया के कुल 310 कर्मियों को प्रमोशन का लेटर दिया गया. बीएंडके एरिया के कुल 170 कर्मियों को जीएम आरबी सिंह तथा ढोरी एरिया के 140 कर्मियों को जीएम एम कोटेश्वर राव ने प्रोन्नति का पत्र दिया. बंटी मिठाई : दोनों एरिया में जीएम ने अधिकारियों व एसीसी सदस्यों के साथ बैठक की. कर्मियों, अधिकारियों व एसीसी सदस्यों के बीच मिठाई बांटी गयी. जीएम आरबी सिंह व एम कोटेश्वर राव ने कहा : राष्ट्रीयकरण के पूर्व कोल इंडिया में 70 मिलियन टन कोयले का उत्पादन होता था, यह आज बढ़कर 475 मिलियन टन पहुंच गया है. कोल इंडिया कोयला उत्पादन के साथ-साथ सामाजिक दायित्वों का निवर्हन कर रहा है. सीएसआर के तहत आसपास के गांवों में कल्याणकारी योजनाएं चलायी जा रही है. कर्मियों के बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए सहायता दी जा रही है. कहा : कोलियरी विस्तार में सभी के मदद की जरूरत है. ये थे उपस्थित : ढोरी में एजीएम केएल कुंडू, एसओपी श्री राम, एसके सिंह, ओपी सिंह, बीके सिन्हा, एके खान, बीपी सिंह, आरपी गांधी, पीएन यादव, वाईएन प्रसाद, जयदीप मजूमदार, डॉ केएमपी सिंह, श्रमिक नेता गिरिजाशंकर पांडेय, छविनाथ सिंह, राजेश कुमार सिंह, जवाहरलाल यादव, रवींद्र मिश्रा, ओमशंकर सिंह, भीम महतो, शिवनंदन चौहान, बैजनाथ महतो के अलावा बीएंडके में एसओपी पीसी सेठ्ठी, रामानुज कुमार, एके चौधरी, भीके सिन्हा, महेश प्रसाद, केके झा, राजेश कुमार, पीसी मंडल, अनंत सिंह, एपी सिंह, आरबी चौधरी, राजेश कुमार, श्रीनिवास, डॉ एसके भारती, श्रमिक नेता गजेंद्र प्रसाद सिंह, एपी सिंह, विजय सिंह, मधुसूदन भट्टाचार्य, सतीशचंद्रा आदि उपस्थित थे. देश के विकास से जुड़ी है कोल इंडिया : पीओ 01 बोक 47 – स्वांग में सभा गोमिया. सीसीएल कथारा एरिया की स्वांग वाशरी में रविवार को कोल इंडिया स्थापना दिवस पर पीओ आरबी सिंह के नेतृत्व में दौड़ का आयोजन किया गया, जिसमें कर्मियों व अधिकारियों ने परियोजना से दौड़ लगाते हुए स्वांग वन बी तक पहुंचे. यहां सभा हुई. पीओ श्री सिंह ने कहा : नवरत्न कंपनी कोल इंडिया देश के विकास से जुड़ी है. उन्होंने अधिकारियों व कर्मियों से ईमानदारी से कंपनी हित में काम करने की अपील की. सभा को श्रमिक नेता सुरेश शर्मा, बलराम नायक ने भी संबोधित किया. इस दौरान कोल इंडिया जिंदाबाद के नारे लगाये गये. अंत में मिठाई बांटी गयी. मौके पर मो अशरफ, बलदेव यादव सहित काफी संख्या में अधिकारी व कर्मी मौजूद थे.
BREAKING NEWS
-??????. ??? ?????? ?? ??????? ???? ?? ???????? ?? ???? ?????
-सीसीएल. कोल इंडिया के स्थापना दिवस पर कर्मियों को मिला सौगात ढोरी व बीएंडके के 310 कर्मियों को मिली प्रोन्नति बेरमो फोटो जेपीजी 1-1 अधिकारियों के साथ बैठक करते बीएंडके जीएम आरबी सिंह.1-2 कामगार को प्रमोशन लेटर देते ढोरी जीएम एम कोटेश्वर राव. फोटो । प्रभात खबर प्रतिनिधि, फुसरो कोल इंडिया के स्थापना दिवस पर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement