??? ???? ??? ??? ?? ???????? ?????? : ????

दूर होगी मेन रोड की बुनियादी समस्या : भोलू 03 बोक 20 – संबोधित करते मेयर भोलू पासवान चास. चास मेन रोड की सभी बुनियादी समस्याओं को दूर किया जायेगा. संपूर्ण मेन रोड में एलइडी लाइट लगा दी गयी है. साथ ही ब्रांच लाइन में पाइप लाइन का विस्तार करने का आदेश संवेदक कंपनी को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 3, 2015 7:13 PM

दूर होगी मेन रोड की बुनियादी समस्या : भोलू 03 बोक 20 – संबोधित करते मेयर भोलू पासवान चास. चास मेन रोड की सभी बुनियादी समस्याओं को दूर किया जायेगा. संपूर्ण मेन रोड में एलइडी लाइट लगा दी गयी है. साथ ही ब्रांच लाइन में पाइप लाइन का विस्तार करने का आदेश संवेदक कंपनी को दिया गया है. यह कहना है चास नगर निगम के मेयर भोलू पासवान का. वह निगम कार्यालय में मेन रोड चास से आये एक प्रतिनिधि मंडल को संबोधित कर रहे थे. कहा से मेन रोड क्षेत्र के लोगों के हितों का पूरा ध्यान दिया जायेगा. मेन रोड क्षेत्र के जरूरत मंदों को प्रधानमंत्री आवास योजना व शौचालय का लाभ दिया जायेगा. लाभुकों का चयन वार्ड स्तर पर ही किया जायेगा. मेन रोड की जनता को कुछ लोग निगम के खिलाफ भड़का रहे हैं. दीपावली व छठ के पूर्व ही चास को रोशन किया जायेगा. इस दिशा में निगम की ओर से दिशा निर्देश किया गया है. मौके पर बाबू सिन्हा, उत्तम मोदक, दयामय घोषाल, आशीष आरडी, वैद्यनाथ आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version