–??????? ????? ?? ?????? ?? ???? ????? : ?????

–सामाजिक न्याय के पक्षधर थे अघनु मांझी : बिरबल संवाददाता, गोमिया ललपनिया के रामगढ़ रोड के चौक के निकट ललपनिया के सामाजिक कार्यकर्ता तथा कोदवाटांड़ पंचायत के पूर्व मुखिया स्व अघनु मांझी की 17 वीं पुण्य तिथि मनायी गयी. इस दौरान समारोह के मुख्य अतिथि बिरबल मांझी ने स्व अघनु मांझी को सामाजिक न्याय का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 3, 2015 7:13 PM

–सामाजिक न्याय के पक्षधर थे अघनु मांझी : बिरबल संवाददाता, गोमिया ललपनिया के रामगढ़ रोड के चौक के निकट ललपनिया के सामाजिक कार्यकर्ता तथा कोदवाटांड़ पंचायत के पूर्व मुखिया स्व अघनु मांझी की 17 वीं पुण्य तिथि मनायी गयी. इस दौरान समारोह के मुख्य अतिथि बिरबल मांझी ने स्व अघनु मांझी को सामाजिक न्याय का पक्षधर बताया. कहा : वह विस्थापन, सामाजिक बुराई के खिलाफ लगातार आंदोलन में सक्रिय रह कर क्षेत्र के विकास से जुड़े रहे. उन्होंने कहा कि उनकी कमी निरतंर खल रही है. विशिष्ट अतिथि टीटीपीएस सरना महा विद्यालय के प्राचार्य रामजी तिवारी ने कहा स्व अघनु मांझी के अधूरे सपनों को पूरा कर के ही जयंती समारोह को सार्थक किया जा सकता है. लगेगी आदमकद प्रतिमा : कोदवाटांड़ पंचायत की मुखिया हेमलता किस्कू ने कहा कि मुझे स्व मांझी की पुत्रवधू होने का गौरव प्राप्त है तथा मैं अपने मुखिया काल में निरतंर उनके मार्ग दर्शन में ही काम किया. कार्यक्रम के दौरान स्व मांझी की एक आदम कद प्रतिमा लगाने की घोषणा की. मौके पर धनी राम मांझी, मांझी हड़ाम पांडू मांझी, मनोल लाल, गुलाब चंद हांसदा, गुरुलाल मांझी, झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष लुदू मांझी, मितोन सोरेन, मोहन मरांडी, सुशील हेंबरम, दुलारचंद नायक, अनिल वर्णवाल सहित कई लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version