????? ?? ??? ???? ????
पदभार के लिए लिखा पत्र तलगड़िया. चास अंचल प्राथमिक साख सहयोग समिति लिमिटेड के नव निर्वाचित अध्यक्ष नंदलाल महतो को अब तक पदभार नहीं मिला है. इस संबंध में अध्यक्ष नंदलाल महतो ने चास अंचल संचालन पदाधिकारी व संबंधित अधिकारी को पत्र लिखा है. नंदलाल महतो को निर्वाचन पदाधिकारी योगेंद्र पोद्दार ने छह अक्तूबर को […]
पदभार के लिए लिखा पत्र तलगड़िया. चास अंचल प्राथमिक साख सहयोग समिति लिमिटेड के नव निर्वाचित अध्यक्ष नंदलाल महतो को अब तक पदभार नहीं मिला है. इस संबंध में अध्यक्ष नंदलाल महतो ने चास अंचल संचालन पदाधिकारी व संबंधित अधिकारी को पत्र लिखा है. नंदलाल महतो को निर्वाचन पदाधिकारी योगेंद्र पोद्दार ने छह अक्तूबर को मतदान के बाद अध्यक्ष घोषित किया. पदभार के लिए नंदलाल महतो कार्यालय का चक्कर लगा रहे है. बैंक प्रबंधक अजय कुमार दुबे ने बताया : निर्वाचित अध्यक्ष को पद भार नहीं मिलने से बैंक का कार्य व विकास कार्य बाधित हो रहा है.