– ???? ??? ???? ?????? ?? ?????? ?? ??????

– बैठक में नीता सिन्हा को समर्थन का निर्णय (नोट: ओपी जी कृप्या फोटो के साथ लगा देंगे, विज्ञापन बुकिंग है)बेरमो फोटो जेपीजी 3-28 मुखिया प्रत्याशी नीता सिन्हा 3-29 उपस्थित लोगप्रतिनिधि, गांधीनगरबेरमो पूर्वी पंचायत के ग्रामीणों की बैठक मंगलवार को संडेबाजार दुर्गा मंडप के समीप इंद्रजीत सिंह की अध्यक्षता में हुई, जिसमें पंचायत से मुखिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 3, 2015 7:44 PM

– बैठक में नीता सिन्हा को समर्थन का निर्णय (नोट: ओपी जी कृप्या फोटो के साथ लगा देंगे, विज्ञापन बुकिंग है)बेरमो फोटो जेपीजी 3-28 मुखिया प्रत्याशी नीता सिन्हा 3-29 उपस्थित लोगप्रतिनिधि, गांधीनगरबेरमो पूर्वी पंचायत के ग्रामीणों की बैठक मंगलवार को संडेबाजार दुर्गा मंडप के समीप इंद्रजीत सिंह की अध्यक्षता में हुई, जिसमें पंचायत से मुखिया प्रत्याशी गॉड इज वन के संस्था के संस्थापक उदय शंकर सिन्हा की पत्नी नीता सिन्हा को सर्वसम्मति से समर्थन करने का निर्णय लिया गया. वक्ताओं ने कहा कि उदय शंकर सिन्हा व उनकी पत्नी सामाजिक कार्यों में भागीदारी निभाते रहे हैं. जरूरतमंद लोगों की मदद भी करते हैं. सभी वर्गों का उन्हें समर्थन है. बुधवार को नीता सिन्हा बेरमो प्रखंड कार्यालय में नामांकन करेंगी. बैठक को डीपी सिन्हा, रंजीत सिंह, गौतमनंद दूबे, महेंद्र प्रसाद मंडल, नरेंद्र कुमार, प्रेमनाथ निषाद, समीता कर, विमला देवी, कैलाश रविदास, राजू हरि, राजेश रविदास (निवर्तमान वार्ड सदस्य), इशरत जहां, उदय शंकर सिन्हा ने संबोधित किया. मौके पर रोशन, एकराम, बाबू, ताहिद, सलीम अहमद, यूनुस अंसारी, तस्लीम, राजा बाबू, कलीम, बाबू, महमूद आलम, मुस्तकीम अन्सारी, जगेश्वर राम, छोटी राम, गोविन्द राम, राजेश राम, बिजली राम, सुरेश रवानी, दीपक राम, सुनील राम, लीला देवी, सुमित्री देवी, सपना देवी, बेबी देवी, शिमला देवी आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version