-?????? ????? ??? ??? ? ?????? ????????? ?? ??? ??
-बोकारो थर्मल में जिप व मुखिया प्रत्याशी का रोड शो बेरमो फोटो जेपीजी 3-27 रोड शो करते मुखिया प्रत्याशी बोकारो थर्मल. बोकारो थर्मल में जिप संख्या छह के निवर्तमान सदस्य व प्रत्याशी भरत यादव ने मंगलवार को नामांकन के बाद रोड शो किया. इस दौरान कार्यकताओं ने उनका स्वागत किया़ इधर, गोविंदपुर डी पंचायत के […]
-बोकारो थर्मल में जिप व मुखिया प्रत्याशी का रोड शो बेरमो फोटो जेपीजी 3-27 रोड शो करते मुखिया प्रत्याशी बोकारो थर्मल. बोकारो थर्मल में जिप संख्या छह के निवर्तमान सदस्य व प्रत्याशी भरत यादव ने मंगलवार को नामांकन के बाद रोड शो किया. इस दौरान कार्यकताओं ने उनका स्वागत किया़ इधर, गोविंदपुर डी पंचायत के लिए मुखिया प्रत्याशी ब्रजमोहन सिंह उर्फ रिंकू, गोविंदपुर सी पंचायत के लिए मुखिया प्रत्याशी नीशू सिंह ने भी रोड शो किया़ वहीं मुर्गीफार्म की सेविका सुषमा कुमारी ने सी पंचायत के लिए नामांकन दाखिल किया.