एमजीएम बोकारो व मदर पब्लिक स्कूल भुनेश्वर बना चैंपियन 03 बोक 45 – स्वागत गान प्रस्तुत करती छात्राएं03 बोक 46 – उदघाटन करते अतिथि व विभिन्न विद्यालयों के प्राचार्य03 बोक 47 – सांस्कृति कार्यक्रम प्रस्तुत करती छात्राएं03 बोक 48 – एमजीएम की जीत पर उछल पडी शिक्षिकाएं03 बोक 49, 50 – डांडिया नृत्य प्रस्तुत करती छात्राएं- सीबीएसई कलस्टर टू बास्केटबॉल चैंपियनशिप संपन्नप्रतिनिधि, बोकारोएमजीएम स्कूल सेक्टर चार की मेजबानी में मंगलवार को तीन दिवसीय सीबीएसइ कलस्टर टू बास्केटबॉल चैंपियनशीप के बालक व बालिका वर्ग से फाइनल मैच खेले गये. बालिका वर्ग के खेले गये रोमांचक फाइनल मैच में कांटे का संघर्ष देखने को मिला. दोनों टीम के खिलाडियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया. अंतत: मेजबान एमजीएम स्कूल बोकारो ने गत विजेता धनबाद पब्लिक स्कूल धनबाद को 53-52 अंकों के अंतर से पराजित किया. एमजीएम स्कूल की ओर से दीक्षा, पल्लवी, नेहा व धनबाद पब्लिक स्कूल की ओर से रिया, मधु व रिद्धी का खेल सराहनीय रहा. इसके पूर्व खेले गये सेमीफाइनल मैच में एमजीएम स्कूल बोकारो ने डीएवी हजारीबाग को व धनबाद पब्लिक स्कूल ने अयप्पा पब्लिक स्कूल बोकारो को पराजित किया. वहीं बालक वर्ग के खेले गये रोमांचक फाइनल मैच में मदर पब्लिक स्कूल भुनेश्वर ने संत जेवियर स्कूल हजारीबाग को 44-40 अंकों से पराजित कर चैंपियनशीप पर कब्जा जमाया. इसके पूर्व खेले गये सेमीफाइनल मैच में मदर पब्लिक स्कूल भुनेश्वर ने चिन्मय स्कूल बोकारो को व संत जेवियर हजारीबाग ने डीएवी स्कूल हजारीबाग को हरा कर फाइनल में प्रवेश किया. मैच समाप्ति के बाद मुख्य अतिथि जीएम एचआरडी बीएसएल बी मुखोपाध्याय ने विजेता, उप विजेता व खिलाड़ियों को मेडल व ट्राॅफी देकर सम्मानित किये. मौके पर विस्थापित कॉलेज के प्राचार्य डॉ सत्यजीत सिंह, अयप्पा पब्लिक स्कूल के चेयरमैन एस सत्यपालन, जीजीपीएस चास के प्राचार्य डॉ केडी सिंह, क्रिसेंट पब्ल्कि स्कूल के प्राचार्य अनिल गुप्ता, संत मैरी के प्राचार्य फादर मैथ्यू, संत जेवियर के प्राचार्य फादर प्रदीप शैल, एमजीएम प्राचार्य फादर जैकब थॉमस, आयोजन सचिव ओपी तिवारी, राजेश्वर सिंह, अजीत कुमार सिंह, मिनाक्षी सहित विभिन्न विद्यालयों के प्राचार्य, शिक्षक, शिक्षिकाएं मौजूद थे. इसके पूर्व मुख्य अतिथि ने फाइनल मैच की शुरूआत खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर किया. मौके पर विद्यालय की छात्राओं ने सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया.
?????? ?????? ? ??? ?????? ????? ???????? ??? ???????
एमजीएम बोकारो व मदर पब्लिक स्कूल भुनेश्वर बना चैंपियन 03 बोक 45 – स्वागत गान प्रस्तुत करती छात्राएं03 बोक 46 – उदघाटन करते अतिथि व विभिन्न विद्यालयों के प्राचार्य03 बोक 47 – सांस्कृति कार्यक्रम प्रस्तुत करती छात्राएं03 बोक 48 – एमजीएम की जीत पर उछल पडी शिक्षिकाएं03 बोक 49, 50 – डांडिया नृत्य प्रस्तुत करती […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है