????-????-??? ????? ?? ????? ????? ???? ?????? : ?????
लीलु-हीरु-पटल बाउरी की शहादत बेकार नहीं जायेगी : समरेश 03 बोक 65 व 66पिंड्राजोरा. किसान व दलित पर अत्याचार के खिलाफ लड़ाई लड़ते शहीद हुए लीलु, हीरु, पटल बाउरी की शाहदत बेकार नही जायेगी. पीढ़ियों तक लोग इससे प्रेरणा लेते रहेंगे. उक्त बाते पूर्व मंत्री समरेश सिंह ने शहदत दिवस समारोह में कही. कहा : […]
लीलु-हीरु-पटल बाउरी की शहादत बेकार नहीं जायेगी : समरेश 03 बोक 65 व 66पिंड्राजोरा. किसान व दलित पर अत्याचार के खिलाफ लड़ाई लड़ते शहीद हुए लीलु, हीरु, पटल बाउरी की शाहदत बेकार नही जायेगी. पीढ़ियों तक लोग इससे प्रेरणा लेते रहेंगे. उक्त बाते पूर्व मंत्री समरेश सिंह ने शहदत दिवस समारोह में कही. कहा : आजतक ऐसे परिवार को सरकारी लाभ या मुआवजा नहीं मिलना शहादत का अपमान है. जिला प्रशासन व सरकार तक इस बात को पहुंचायी जायेगी. सोमवार को रात को सांस्कृतिक कार्यक्रम छऊ नृत्य प्रस्तुत किया गया. उद्घाटन अखिल भारतीय बाउरी समाज के बोकारो जिला अध्यक्ष शक्ति पद बाउरी ने किया. इससे पहले रविवार को समरेश सिंह, अषाढ़ी बाउरी, मासस नेता दिलीप तिवारी, सिकंदर बाउरी, कयूम अंसारी, अजीत सिंह चौधरी, विजय बाउरी, रामपद बाउरी, गोपाल बाउरी ने श्रद्धांजलि अर्पित की.