??????? ?? ? ??? ?????? ?? ??? ???????? ?? ??????
ट्यूशन से आ रही छात्रा के साथ छेड़खानी का प्रयास विरोध करने पर छात्रा को पीटकर घायल कियाघटना की सूचना पाकर पहुंची छात्रा के भाई को भी पीटा, अस्पताल में भर्तीप्रतिनिधि,कथारा कथारा ओपी थाना क्षेत्र के दो नंबर कॉलोनी स्थित ज्ञान ज्योति स्कूल के पास ट्यूशन पढ़ने गयी एक छात्रा के साथ कथारा महलीबांध के […]
ट्यूशन से आ रही छात्रा के साथ छेड़खानी का प्रयास विरोध करने पर छात्रा को पीटकर घायल कियाघटना की सूचना पाकर पहुंची छात्रा के भाई को भी पीटा, अस्पताल में भर्तीप्रतिनिधि,कथारा कथारा ओपी थाना क्षेत्र के दो नंबर कॉलोनी स्थित ज्ञान ज्योति स्कूल के पास ट्यूशन पढ़ने गयी एक छात्रा के साथ कथारा महलीबांध के कुछ युवकों ने छेड़खानी का प्रयास किया. छात्रा के विरोध करने पर युवकों ने छात्रा की पिटाई कर दी. घटना की सूचना मिलने पर छात्रा का भाई तुषार कुमार अपने चचेरे भाई गौरव व कुछ लोगों के साथ मौके पर पहुंचा. उन्होंने भी युवकों का विरोध किया, तो उनलोगों ने छात्रा के भाइयों की भी पिटाई कर दी. गौैरव व तुषार पर रड व डंडा से हमला किया गया. इससे उन्हें गंभीर चोटें आयी है. स्थानीय लोगों की मदद से घायल छात्रा व उनके भाइयों को कथारा क्षेत्रीय अस्पताल लाया गया. इधर घटना की सूचना मिलने के बाद कथारा व जारंगडीह के कई लोग भी अस्पताल पहुंचे. कथारा ओपी पुलिस भी अस्पताल पहुंची. छात्रा व उनके परिजनों द्वारा दिये गये आवेदन के बाद पुलिस सक्रिय हुई तथा मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों को पकड़ने के लिए अभियान तेज कर दिया है. मामले में चंदन कुमार, बजरंगी रजवार समेत पांच-सात लोगों को अभियुक्त बनाया गया है.