19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

–????????? : 23 ?????? ??? ??? ?? ??? ??????? ?? ???? ?????

–चंद्रपुरा : 23 मुखिया एवं जिप के तीन सदस्यों का होगा चुनाव बेरमो प्रखंड के 14 एवं नावाडीह प्रखंड की नौ पंचायत को काटकर बना है चंद्रपुरा प्रखंडइस बार 26 पंचायत समिति सदस्य के लिए होगा चुनावचुनाव को लेकर गहमागहमी हुई तेज, पांच नवंबर से शुरू होगा नामांकन पंचायत चुनावराकेश वर्मा, बेरमोबेरमो व नावाडीह प्रखंड […]

–चंद्रपुरा : 23 मुखिया एवं जिप के तीन सदस्यों का होगा चुनाव बेरमो प्रखंड के 14 एवं नावाडीह प्रखंड की नौ पंचायत को काटकर बना है चंद्रपुरा प्रखंडइस बार 26 पंचायत समिति सदस्य के लिए होगा चुनावचुनाव को लेकर गहमागहमी हुई तेज, पांच नवंबर से शुरू होगा नामांकन पंचायत चुनावराकेश वर्मा, बेरमोबेरमो व नावाडीह प्रखंड को काटकर वर्ष 2008 में नवसृजित चंद्रपुरा प्रखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर गहमागहमी काफी तेज हो गयी है. जिला परिषद, मुखिया, पंचायत समिति एवं वार्ड सदस्य के दावेदार वोटरों के बीच जनसंपर्क अभियान में लग गये हैं. लोगों से राय-शुमारी भी हो रही है. विभिन्न राजनीतिक दलों से जुड़े लोग भी जिला परिषद व मुखिया पद पर अपनी दावेदारी सुनिश्चित कराने को लेकर हर दावं-पेंच का इस्तेमाल कर रहे हैं. चहल-पहल काफी बढ़ी : आर्थिक रूप से संपन्न कई लोग चुनावी वैतरणी पार करना चाह रहे हैं. प्रखंड के हर गांव, टोलों व पंचायतों में चुनाव की चहल-पहल दिख रही है. गांव की सरकार बनाने का यह दूसरा मौका ग्रामीण छोड़ना नहीं चाहते. इसलिए घर की चौखट से बाहर निकलकर कई महिलाएं भी ब्लॉक जाकर चुनाव में खड़े होने के लिए सभी तरह के नियम-कानून व काजगात की जानकारी ले रही है. प्रखंड मुख्यालय में भी पंचायत चुनाव को लेकर चहल-पहल काफी बढ़ गयी है.23 पंचायत में 12 मुखिया के पद महिलाओं के चंद्रपुरा प्रखंड में कुल 23 पंचायत है. बेरमो प्रखंड के 14 तथा नावाडीह प्रखंड के 09 पंचायतों को काटकर वर्ष 2008 में चंद्रपुरा प्रखंड बनाया गया था. कुल 24 पंचायतों में मुख्य रूप से बंदियो, पपलो, तेलो पश्चिमी,तेलो पूर्वी, तेलो मध्य, तरंगा, तारानारी, नर्रा, अलारगो, तारमी, तुरियो, रांगामाटी पश्चिमी, रांगामाटी दक्षिण, रांगामाटी पूर्वी, चंद्रपुरा, कुरुम्बा, करमाटांड़, सिजुआ, दुगदा पूर्वी, दुगदा उत्तरी, दुगदा पश्चिमी व दुगदा दक्षिणी मुख्य रुप से शामिल हैं. 23 पंचायत में मुखिया के 12 पद महिलाओं के लिए आरक्षित हैं. इस बार पंचायत समिति का पद 23 से बढ़ाकर 26 कर दिया गया है. तीन पंचायत समिति सदस्यों का पद बढ़ाया गया है. इनमें तेलो पश्चिमी, कुरुंबा एवं चंद्रपुरा पंचायत में एक-एक पंचायत समिति सदस्य का पद बढ़ाया गया है. वहीं पूरे प्रखंड में कुल 265 वार्ड सदस्य पद के लिए चुनाव होगा. पूर्व में 222 वार्ड सदस्य के लिए चुनाव हुआ था. इसी प्रकार जिला परिषद सीट की संख्या भी इस बार तीन कर दी गयी है, जबकि पूर्व के पंचायत चुनाव में जिप की सीटों की संख्या दो थी. जिला परिषद संख्या 11,12 एवं 13 पर जिला परिषद के उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे.85 हजार 336 मतदाता : चंद्रपुरा प्रखंड में कुल मतदाताओं की संख्या 85 हजार 366 है. इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 46008 तथा महिला मतदाताओं की संख्या 39358 है. चुनाव को लेकर पांच नवंबर से नामांकन दाखिल किया जायेगा, जबकि नाम वापसी की अंतिम तीथि 12 नवंबर है. तीसरे चरण के तहत नावाडीह प्रखंड के साथ चंद्रपुरा प्रखंड में भी आगामी पांच दिसंबर को चुनाव होगा. चुनाव को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने को लेकर प्रशासिनक तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है. जिप सीट पर चुनाव लड़ने की आतुरता : चंद्रपुरा प्रखंड में जिला परिषद के 11 एवं 13 सदस्य ओबीसी महिला के लिए आरक्षित हैं, जबकि जिला परिषद सीट संख्या 12 सामान्य के लिए है. जिला परिषद संख्या 11 से जिप सदस्य मोहनलाल सुमन की धर्मपत्नी, बालमुकुंद महतो की पत्नी, गणेश महतो की पत्नी, निरंजन कुमार की पत्नी सहित कई लोगों के चुनाव लड़ने की चर्चा है. जिला परिषद संख्या 12 से बढन यादव, प्रदीप महतो, प्रदीप पांडेय, नवीन महतो, रामू महतो, झामुमो नेता लक्खी हेम्ब्रम, नागेश साहू, पारस साव, विस्थापित नेता नंदलाल महतो के अलावा कई लोगों ने चुनाव लड़ने की तैयारी कर रखी है. इसके अलावा जिला परिषद संख्या 13 से भाजपा नेता प्रवीण सिंह की धर्मपत्नी, शंकर सिंह की पत्नी नीतू सिंह, जिप सदस्य कौशल्या देवी, झामुमो नेता सुभाष महतो की पत्नी दयावंती देवी सहित कई नामों की चर्चा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें