रांची-कटिहार रविवार को मात्र दो लगायेगी राउंड
बालीडीह: दपू रेलवे के बोकारो स्टेशन से छठ में सफर की तमन्ना रखने वालों को अब नो रूम तथा वेटिंग की लंबी लिस्ट से राहत मिल जायेगी. इस रूट के लिए रेलवे ने छठ स्पेशल ट्रेन की घोषणा की है. गाड़ी संख्या 08619 रांची से कटिहार के लिए आठ तथा 15 नवंबर को दौड़ लगायेगी. […]
बालीडीह: दपू रेलवे के बोकारो स्टेशन से छठ में सफर की तमन्ना रखने वालों को अब नो रूम तथा वेटिंग की लंबी लिस्ट से राहत मिल जायेगी. इस रूट के लिए रेलवे ने छठ स्पेशल ट्रेन की घोषणा की है.
गाड़ी संख्या 08619 रांची से कटिहार के लिए आठ तथा 15 नवंबर को दौड़ लगायेगी. गाड़ी रविवार को दिन के 2:05 बजे खुल कर करीब 4:18 बजे बोकारो पहुंचेगी. बोकारो से 4:23 बजे खुल कर धनबाद होते हुए सोमवार की सुबह 6:35 बजे कटिहार पहुंचेगी. गाड़ी संख्या 08620 रांची-कटिहार-रांची नौ तथा 16 नवंबर सोमवार को दिन के दो बजे कटिहार से रांची के लिए रवाना होगी. वह ट्रेन मंगलवार की अल सुबह 3:05-3:15 बजे बोकारो से रांची के लिए प्रस्थान करेगी.
रांची में ट्रेन के पहुंचने का समय सुबह के 5:55 बजे का तय किया गया है. दो एसएलआर बोगी, छह जनरल बोगी तथा चार स्लीपर बोगी के साथ रांची-कटिहार-रांची छठ पूजा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करेगी. दो सप्ताह में सिर्फ दो रविवार को ही ट्रेन में पूजा स्पेशल का आनंद ले सकेंगे. बोकारो स्टेशन से होकर चलने वाली कई महत्वपूर्ण ट्रेनों की वेटिंग लिस्ट से बचना हो तो यह पूजा स्पेशल राहत दे सकती है. एके मिश्रा (स्टेशन प्रबंधक) ने बताया छठ में हजारो लोगों का आवागमन बढ़ जाता है. स्टेशन में वेटिंग लिस्ट की संख्या लंबी होती जा रही है. भीड़ को देखते हुए रेलवे हर साल छठ पूजा स्पेशल ट्रेन का परिचालन करता है.