-?????? ?? ?? ???? ???? ?? ??????
-धूमधाम से छठ पूजा करने का निर्णय बेरमो. छठ पर्व को लेकर मिस्त्री एकता कमेटी फुसरो की बैठक कमेटी के अध्यक्ष मधु दिगार की अध्यक्षता में करगली बाजार नावाखाली मंदिर में हुई, जिसमें इस बार धूमधाम से छठ पूजा करने का निर्णय लिया गया. मिस्त्री एकता कमेटी की ओर से ढोरी रेलवे क्रॉसिंग के समीप […]
-धूमधाम से छठ पूजा करने का निर्णय बेरमो. छठ पर्व को लेकर मिस्त्री एकता कमेटी फुसरो की बैठक कमेटी के अध्यक्ष मधु दिगार की अध्यक्षता में करगली बाजार नावाखाली मंदिर में हुई, जिसमें इस बार धूमधाम से छठ पूजा करने का निर्णय लिया गया. मिस्त्री एकता कमेटी की ओर से ढोरी रेलवे क्रॉसिंग के समीप छठ व्रतियों के लिए फल, दूध व आम की लकड़ी की व्यवस्था की जायेगी. इसके अलावा सड़क की सफाई, लाइट की व्यवस्था की जायेगी. बैठक में बबलू खान, मो गुड्डु, विक्रम मिस्त्री, पप्पू मिस्त्री, मो इंतियाज, मो सबीर, राजू मिस्त्री, मुकेश मिस्त्री, राजेश मिस्त्री आदि उपस्थित थे.