-????? : 22 ?????? ? ????? ?? ??? 85 ???????

-बेरमो : 22 मुखिया व वार्ड के लिए 85 नामांकन बेरमो फोटो जेपीजी 5-10 से 5-18 तक मुखिया प्रत्याशियों की तसवीरप्रतिनिधि, फुसरो बेरमो प्रखंड कार्यालय में नामांकन के अंतिम दिन गुरुवार को मुखिया पद के लिए 22 तथा वार्ड सदस्य के लिए 85 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल किया. प्रखंड से मुखिया के लिए कुल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 5, 2015 7:16 PM

-बेरमो : 22 मुखिया व वार्ड के लिए 85 नामांकन बेरमो फोटो जेपीजी 5-10 से 5-18 तक मुखिया प्रत्याशियों की तसवीरप्रतिनिधि, फुसरो बेरमो प्रखंड कार्यालय में नामांकन के अंतिम दिन गुरुवार को मुखिया पद के लिए 22 तथा वार्ड सदस्य के लिए 85 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल किया. प्रखंड से मुखिया के लिए कुल 125 प्रत्याशियों ने नामांकन भरा है, जिसमें 67 महिला व 58 पुरुष शामिल हैं. गुरुवार को मुखिया पद के लिए परचा भरने वालों में अरमो पंचायत से तालो देवी, गोविंदपुर ए से गुड़िया देवी, गोविंदपुर एफ से मीना कुमारी, बोड़िया उत्तरी से तुलिया देवी, बोड़िया दक्षिणी से अनवर हुसैन, जारंगडीह उत्तरी से रामवृक्ष प्रसाद, मंजू देवी, जारंगडीह दक्षिणी से शीतल पासवान, जारंगडीह पश्चिमी से देवंती कुमारी, जारंगडीह पूर्वी पंचायत से मधु श्रीवास्तव, बेरमो पूर्वी से पूनम सिन्हा, बेरमो दक्षिणी से रूपा देवी, बेरमो पश्चिमी से कौशर जहां, मालती देवी, कुरपनिया से अजय शर्मा (जेल से नामांकन) मो बेलाल अंसारी, वैदकारो पश्चिमी से शशि देवी, प्रकाश कुमार, दिनेश कुमार भदानी, शेखर कुमार पटेल, दिनेश कुमार लाल, वैदकारो पूर्वी से तुला राम साहू आदि शामिल हैं. स्क्रूटनी आज से : निर्वाची पदाधिकारी टुडू दिलीप ने बताया कि छह नवंबर को अरमो, गोविंदपुर ए बी सी डी ई एफ पंचायत की स्क्रूटनी होगी. वहीं सात नवंबर को बोड़िया उत्तरी व दक्षिणी, जारंगडीह उत्तरी व दक्षिणी, जरीडीह पूर्वी व पश्चिमी, 9 नवंबर को बेरमो पूर्वी, दक्षिणी, पश्चिमी, कुरपनिया व वैदकारो पूर्वी व पश्चिमी पंचायत की स्क्रूटनी होगी.

Next Article

Exit mobile version