-????? ???????? ???????? ??? ??????? ?? ??????
-कसमार कस्तूरबा विद्यालय में मलेरिया का प्रकोप 5 बोक 47 – मलेरिया से पीड़ित कस्तूरबा की छात्राएं- तीन छात्राएं ग्रसित, आठ के खून की जांच -मैनहैडिंगप्रतिनिधि, कसमार कसमार प्रखंड में मलेरिया का प्रकोप दिन व दिन बढ़ता जा रहा है. प्रखंड के सुदूरवर्ती हिसीम पहाड़ पर बसे चार गांवों में मलेरिया का भीषण प्रकोप के […]
-कसमार कस्तूरबा विद्यालय में मलेरिया का प्रकोप 5 बोक 47 – मलेरिया से पीड़ित कस्तूरबा की छात्राएं- तीन छात्राएं ग्रसित, आठ के खून की जांच -मैनहैडिंगप्रतिनिधि, कसमार कसमार प्रखंड में मलेरिया का प्रकोप दिन व दिन बढ़ता जा रहा है. प्रखंड के सुदूरवर्ती हिसीम पहाड़ पर बसे चार गांवों में मलेरिया का भीषण प्रकोप के बाद अब पोंडा पंचायत के कमलापुर स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में भी मलेरिया ने दस्तक दे दी है. इससे विद्यालय में पढ़नेवाली छात्राओं सहित शिक्षकों में दहशत का माहौल है. गुरुवार को इस विद्यालय में पढ़ने वाली आठ छात्राओं को बुखार की शिकायत के बाद जब इलाज के लिए कसमार स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया तो सभी छात्राओं के खून की जांच में तीन छात्राओं में मलेरिया पॉजिटिव पाया गया. इसके बाद कसमार अस्पताल में चिकित्सा प्रभारी डॉ नवाब की देखरेख में मलेरिया पॉजिटिव से ग्रसित कक्षा आठ की झुमरी कुमारी एवं बुधनी कुमारी तथा कक्षा छह की अनिता कुमारी को मलेरिया की रोकथाम के लिए कोम्बीपैक दवा दी गयी. सभी छात्राएं केदला गांव की है. संगीता कुमारी, उर्मिला कुमारी, सुहागी कुमारी, राधिका कुमारी एवं प्रियंका कुमारी को साधारण बुखार की दवा दी गयी. इसकी सूचना के बाद कसमार बीडीओ संतोष कुमार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कस्तूरबा की वार्डन को इसकी जानकारी लेते हुए सभी छात्राओं को प्रशासन की ओर से सरकारी एंबुलेंस से गांव केदला भेज दिया गया. इधर, मलेरिया नियंत्रण के लिए जिला प्रशासन एवं स्थानीय प्रशासन ने विशेष तैयारी की है. बोकारो उपायुक्त द्वारा हिसीम पहाड़ पर बसे चार गांव के ग्रामीणों के लिए भेजे गये 650 दवायुक्त मच्छरदानी को कसमार अस्पताल परिसर में एक्सपर्ट मंगाकर मेडिकेटेड कराया गया. सभी मच्छरदानी का वितरण एक दो दिनों के अंदर गांवों में किया जायेगा. इसके अलावा प्रशासन की ओर से मच्छर भगाने के लिए फॉगिंग की भी तैयारी चल रही है. इसके अलावा पिछले दस दिनों से स्वास्थ्य विभाग की ओर से चारों गांवों में लगातार कैंप लगाकर मरीजों की जांच व दवा का वितरण किया जा रहा है. मलेरिया पीड़ित गांवों का विधायक ने किया दौरा : गुरुवार को हिसीम पंचायत के केदला व त्रियोनाला में मलेरिया से पीड़ित ग्रामीणों का हाल लेने गोमिया विधायक योगेंद्र प्रसाद पहुंचे. उन्होंने ग्रामीणों को हर संभव अपनी ओर से मदद का भरोसा दिया.