????? ?? ??? ?? ??? ???????? ??? ???
प्लॉट के नाम पर ठगी करनेवाले जेल गयाबोकारो. सेक्टर चार थाना पुलिस ने सिटी सेंटर में आर्या विहार प्राइवेट लिमिटेड के नाम से प्लॉट का व्यवसाय करने वाले चास के कुशवाहा नगर निवासी चंद्रशेखर पासवान को गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया है. घटना की प्राथमिकी सेक्टर 12 ए आवास संख्या 2171 निवासी निशु […]
प्लॉट के नाम पर ठगी करनेवाले जेल गयाबोकारो. सेक्टर चार थाना पुलिस ने सिटी सेंटर में आर्या विहार प्राइवेट लिमिटेड के नाम से प्लॉट का व्यवसाय करने वाले चास के कुशवाहा नगर निवासी चंद्रशेखर पासवान को गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया है. घटना की प्राथमिकी सेक्टर 12 ए आवास संख्या 2171 निवासी निशु सिन्हा ने दर्ज करायी है. बताया : प्लॉट बेचने के नाम पर आर्या विहार के निदेशक व कर्मचारियों ने 8.62 लाख रुपये ठग लिये. मारपीट कर चेन छिनतईबोकारो. सियालजोरी थाना क्षेत्र के ग्राम तेतुलिया निवासी नंदलाल कुम्हार की शिकायतवाद पर गुरुवार को स्थानीय थाना में मारपीट व चैन छीनने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज किया गया है. इसमें गांव के ही कालाचंद कुम्हार, गया राम कुम्हार, राज किशोर कुम्हार, चपला कुम्हारीन व करुणा देवी को अभियुक्त बनाया गया है.