?????? : ??? ??? ??????? 20 ?? : 20 ??? ??? ?????
बीएसएल : बाल कवि सम्मेलन 20 को : 20 बाल कवि चयनित 05 बोक 50, 51 व 52बोकारो. बीएसएल के राजभाषा विभाग की ओर से 20 नवंबर को बाल कवि सम्मेलन होगा. इसी संदर्भ में गुरुवार को बीआइएसएसएस-2सी में कवि सम्मेलन का प्रथम दौर हुआ. इसमें बीएसएल संचालित स्कूलों के अलावा विभिन्न पब्लिक स्कूलों से […]
बीएसएल : बाल कवि सम्मेलन 20 को : 20 बाल कवि चयनित 05 बोक 50, 51 व 52बोकारो. बीएसएल के राजभाषा विभाग की ओर से 20 नवंबर को बाल कवि सम्मेलन होगा. इसी संदर्भ में गुरुवार को बीआइएसएसएस-2सी में कवि सम्मेलन का प्रथम दौर हुआ. इसमें बीएसएल संचालित स्कूलों के अलावा विभिन्न पब्लिक स्कूलों से बच्चों ने भाग लिया़ निर्णायक दल में शामिल डॉ परमेश्वर भारती, उषा झा व नीता सहाय ने 20 बाल कवियों का चयन किया़ सहायक महाप्रबंधक (संपर्क व प्रशासन) शांता सिन्हा, वरीय प्रबंधक बीके सिंह व उनके सहयोगी उपस्थित थे़ संचालन शारदा ने किया़