?????? ??????? ?? ?????? ?? ????? ???? ?? ???????

शौचालय निर्माण के लक्ष्य को पूर्ण करने का निर्देश 05 बोक 30 -वीडियो संवाद करते डीसी व अन्य पदाधिकारीबोकारो. मुख्य सचिव राजीव गौबा ने गुरqवार को वीडियो संवाद कर स्वछता अभियान के तहत शौचालय निर्माण की समीक्षा की. इस दौरान डीसी मनोज कुमार ने बताया जिला में लगभग छह हजार शौचालय निर्माण का कार्य पूर्ण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 5, 2015 7:49 PM

शौचालय निर्माण के लक्ष्य को पूर्ण करने का निर्देश 05 बोक 30 -वीडियो संवाद करते डीसी व अन्य पदाधिकारीबोकारो. मुख्य सचिव राजीव गौबा ने गुरqवार को वीडियो संवाद कर स्वछता अभियान के तहत शौचालय निर्माण की समीक्षा की. इस दौरान डीसी मनोज कुमार ने बताया जिला में लगभग छह हजार शौचालय निर्माण का कार्य पूर्ण हो गया है. दो पंचायत में पूरी तरह शौचालय निर्माण करा ओडीएफ घोषित किया गया है. वर्तमान में 29 पंचायत में मनरेगा के तहत व सात पंचायत में पीएचइडी से निर्माण कार्य कराया जा रहा है. निर्धारित समयावधि में निर्माण कार्य पूर्ण हो जायेगा. वहीं वीडियो संवाद के दौरान महिला कॉलेज के लिए भूमि चिह्नित करने का निर्देश दिया. बताते चले कि जिला प्रशासन जरीडीह में महिला कॉलेज की भूमि चिह्नित करने का प्रयास किया था, लेकिन भूमि नहीं मिली थी. वीडियो संवाद के दौरान डीसी के अलावा चास नगर निगम के सीइओ संदीप कुमार, डीइओ महीप कुमार सिंह, मनरेगा के नोडल पदाधिकारी पंकज दुबे आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version