13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

??????? ????? ?? ???? ????? ?????

संयुक्त मोरचा ने किया विरोध मार्च05 बोक 26 – विरोध मार्च में शामिल संयुक्त मोरचा के नेता – बीएसएल सीइओ के नाम 19 नवंबर को हड़ताल का नोटिससंवाददाता, बोकारो मजदूरों को बोनस, बच्चों का कटी मेडिकल सुविधा वापस करने व ठेका मजदूरों के बोनस के मांग को लेकर ट्रेड यूनियन संयुक्त मोरचा की ओर से […]

संयुक्त मोरचा ने किया विरोध मार्च05 बोक 26 – विरोध मार्च में शामिल संयुक्त मोरचा के नेता – बीएसएल सीइओ के नाम 19 नवंबर को हड़ताल का नोटिससंवाददाता, बोकारो मजदूरों को बोनस, बच्चों का कटी मेडिकल सुविधा वापस करने व ठेका मजदूरों के बोनस के मांग को लेकर ट्रेड यूनियन संयुक्त मोरचा की ओर से गुरुवार को विरोध मार्च निकाला गया. विरोध मार्च बीएसएल संयंत्र में गोलंबर से इडी वर्क्स कार्यालय तक हुआ. यहां सभा की गयी. नेतृत्व मोरचा नेता बीके चौधरी, साधु शरण गोप, देवदीप सिंह दिवाकर, शंकर लाल गोप व डीसी गोहाई ने किया. इसके बाद मोरचा की ओर से इडी वर्क्स को बीएसएल सीइओ के नाम 19 नवंबर को हड़ताल का नोटिस दिया गया. मौके पर शंकर कुमार, एके विश्वास, सीकेएस मुंडा, एके मंडल, आरबी चौधरी, जेआर गोप, एनके सिंह, आनंद लाल महतो, अजय कुशवाहा, बीबी मंडल, भूतनाथ सिंह, अरूण महतो, डीगू कर्मकार, त्रिलोकी गोप, बीके साह, आरएन राकेश, मोहन राम, अभिमन्यू मांझी, हीरा लाल गोप आदि मौजूद थे. 05 बोक 17 – क्रिम्स : प्रबंधन को थमया हड़ताल का नोटिसक्रांतिकारी इस्पात मजदूर संघ ने गुरुवार को बीएसएल मैनेजमेंट को 19 नवंबर के हड़ताल का नोटिस दिया. अगुआई महामंत्री संग्राम सिंह उर्फ सोना सिंह ने किया. कहा : बोनस कर्मियों का अधिकार है, इसे किसी भी हालत में लेकर रहेंगे. बोनस पर सहमति नहीं बनने पर हड़ताल ही एकमात्र रास्ता शेष रहता है. इससे पहले यूनियन ने इडी ऑफिस के बाहर प्रदर्शन किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें