तलगड़िया रेलवे स्टेशन पर मार्च तक बनेगा ओवरबृज 05 बोक 49 – डीआरएम से वार्ता करते पूर्व मंत्री उमाकांत रजक – बोकारो-तलगडि़या भोजुडीह चलेगी पेसेंजर ट्रेन – उमाकांत के नेतृत्व में डीआरएम से मिले ग्रामीण तलगड़िया. झारखंड के पूर्व मंत्री सह वन विकास निगम चैयरमैन पूर्व विधायक उमाकांत रजक के नेतृत्व में तलगड़िया-पर्वतपुर व आसपास के लगभग 30 गांव के लोगों ने रेल से संबंधित समस्या को लेकर गुरुवार को तलगड़िया रेलवे स्टेशन पर डीआरएम अशुंल गुप्ता से मुलाकात की. इस दौरान श्री गुप्ता ने कहा : तलगड़िया रेलवे स्टेशन पर ओवरबृज का निर्माण मार्च 2016 तक पूर्ण कर लिया जायेगा. अलुवारा -माचाटांड़ पर हॉल्ट बनाने का आश्वासन दिया. चंद्रपुरा-भोजुडीह भाया तलगड़िया यात्री ट्रेन की मांग पर भी सहमति दी. कहा : तलगड़िया स्टेशन का सौंदर्यीकरण किया जायेगा. टीटी लाइन बाटबिनोर मानव रहित फाटक बंद नहीं होने की सवाल पर कहा कि जांच कर जनहित में उचित करवाई होगी. ग्रामीणों ने धनबाद-बाकुड़ा ट्रेन का मेल भोजुडीह में कराने, शालीमार एक्सप्रेस का ठहराव तलगड़िया में कराने की मांग की. मौके पर पूर्व मुखिया सीताराम महतो, महादेव महथा, अशोक दसौंधी, राधेश्याम सिंह, सुभाष शेखर, कार्तिक महतो, शिशिर महतो, रामपद रविदास, अशोक रजक, पुरन सिंह, शिव पूजन दसौंधी, सुरेश सिंह, गोवर्धन शेखर, अश्विनी बाउरी, विकास सरकार, उदय कुमार तिवारी, वंशीधर महतो आदि मौजूद थे. डीआरएम ने स्टेशन का निरीक्षण तलगड़िया रेलवे स्टेशन का डीआरएम अंशुल गुप्ता ने निरीक्षण कर स्टेशन मास्टर एसके तिग्गा को स्टेशन परिसर में साफ-सफाई रखने का निर्देश दी. साथ ही स्टेशन की व्यवस्था के बारे में यात्रियों से पूछताछ की.
BREAKING NEWS
???????? ????? ?????? ?? ????? ?? ????? ??????
तलगड़िया रेलवे स्टेशन पर मार्च तक बनेगा ओवरबृज 05 बोक 49 – डीआरएम से वार्ता करते पूर्व मंत्री उमाकांत रजक – बोकारो-तलगडि़या भोजुडीह चलेगी पेसेंजर ट्रेन – उमाकांत के नेतृत्व में डीआरएम से मिले ग्रामीण तलगड़िया. झारखंड के पूर्व मंत्री सह वन विकास निगम चैयरमैन पूर्व विधायक उमाकांत रजक के नेतृत्व में तलगड़िया-पर्वतपुर व आसपास […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement