?????? ??????? ????? ????? ??? ??? ?? ??????
झारखंड सशस्त्र पुलिस रांची बना ओवर ऑल चैपियन 05 बोक 24 – डीआइजी व एसपी से ओवर ऑल चैंपियन रांची की टीम शील्ड ग्रहण करते हुए05 बोक 25 – डीआइजी व एसपी से उप विजेता का शील्ड ग्रहण करते कोयला क्षेत्र की टीम – कोयला क्षेत्र बोकारो उप विजेता- 14 वीं राज्य स्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता […]
झारखंड सशस्त्र पुलिस रांची बना ओवर ऑल चैपियन 05 बोक 24 – डीआइजी व एसपी से ओवर ऑल चैंपियन रांची की टीम शील्ड ग्रहण करते हुए05 बोक 25 – डीआइजी व एसपी से उप विजेता का शील्ड ग्रहण करते कोयला क्षेत्र की टीम – कोयला क्षेत्र बोकारो उप विजेता- 14 वीं राज्य स्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता संपन्नबोकारो. झारखंड सशस्त्र पुलिस चार बोकारो की मेजबानी में गुरूवार को तीन दिवसीय 14 वीं राज्य स्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता संपन्न हुई. झारखंड सशस्त्र पुलिस रांची के जवानों ने हथियारों के विभिन्न स्पर्द्धा में शानदार प्रदर्शन करते हुए 1435 अंकों के साथ ओवर ऑल चैंपियन बनने का गौरव पाया. जबकि 1100 अंकों के साथ कोयला क्षेत्र बोकारो की टीम दूसरे व 756 अंकों के साथ पलामू क्षेत्र की टीम तीसरे स्थान पर रही. झारखंड सशस्त्र पुलिस की ओर से मनीष लामा, अरूण मुखिया व पूर्ण बहादुर सिंह व कोयला क्षेत्र की ओर से विवेक लाल व श्याम ब्कुमार ने शानदार प्रदर्शन किया. सभी विजेता प्रतिभागियों व टीम को मुख्य अतिथि डीआइजी कोयला क्षेत्र शंभु ठाकुर ने मेडल व ट्राफी देकर सम्मानित किया. सफल प्रतिभागियों में से चयनित टीम ऑल इंडिया शूटिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लेगी. आगंतुकों का स्वागत एसपी बोकारो सह समादेष्टा जैप चार वाइएस रमेश ने किया. जबकि समारोह का संचालन अवकाश प्राप्त इंस्पेक्टर सुल्तान अहमद ने किया.