बोनस के मुद्दे पर संयुक्त मोरचा का विरोध मार्च
बोकारो : मजदूरों को बोनस, बच्चों का कटी मेडिकल सुविधा वापस करने व ठेका मजदूरों के बोनस के मांग को लेकर ट्रेड यूनियन संयुक्त मोरचा की ओर से गुरुवार को विरोध मार्च निकाला गया. विरोध मार्च बीएसएल संयंत्र में गोलंबर से इडी वर्क्स कार्यालय तक हुआ. यहां सभा की गयी. नेतृत्व मोरचा नेता बीके चौधरी, […]
बोकारो : मजदूरों को बोनस, बच्चों का कटी मेडिकल सुविधा वापस करने व ठेका मजदूरों के बोनस के मांग को लेकर ट्रेड यूनियन संयुक्त मोरचा की ओर से गुरुवार को विरोध मार्च निकाला गया.
विरोध मार्च बीएसएल संयंत्र में गोलंबर से इडी वर्क्स कार्यालय तक हुआ. यहां सभा की गयी. नेतृत्व मोरचा नेता बीके चौधरी, साधु शरण गोप, देवदीप सिंह दिवाकर, शंकर लाल गोप व डीसी गोहाई ने किया. इसके बाद मोरचा की ओर से इडी वर्क्स को बीएसएल सीइओ के नाम 19 नवंबर को हड़ताल का नोटिस दिया गया.
मौके पर शंकर कुमार, एके विश्वास, सीकेएस मुंडा, एके मंडल, आरबी चौधरी, जेआर गोप, एनके सिंह, आनंद लाल महतो, अजय कुशवाहा, बीबी मंडल, भूतनाथ सिंह, अरूण महतो, डीगू कर्मकार, त्रिलोकी गोप, बीके साह, आरएन राकेश, मोहन राम, अभिमन्यू मांझी, हीरा लाल गोप आदि मौजूद थे.