मातृ दिवस पर मिलाया परिवार को

बोकारो: सिटी थाना परिसर स्थित एफसीसी प्रांगण में संजीवनी की ओर से मातृ दिवस का आयोजन सोमवार को किया गया. मौके पर शशिभूषण, शकील अहमद, अमीषा अग्रवाल, कांता लाल, आंनद जी, शर्मिला दास, शशि लांबा ने एक परिवार के आपसी रंजिश को खत्म करा कर आपस में मिला दिया. क्या है कहानी : सेक्टर वन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:37 PM

बोकारो: सिटी थाना परिसर स्थित एफसीसी प्रांगण में संजीवनी की ओर से मातृ दिवस का आयोजन सोमवार को किया गया. मौके पर शशिभूषण, शकील अहमद, अमीषा अग्रवाल, कांता लाल, आंनद जी, शर्मिला दास, शशि लांबा ने एक परिवार के आपसी रंजिश को खत्म करा कर आपस में मिला दिया.

क्या है कहानी : सेक्टर वन सी में रहने वाली एक महिला आज से 20 वर्ष पहले विधवा हो गयी थी. उसके कुल छह बच्चे थे. पति के जगह पर उसने अपने पुत्र सुरेश कुमार शर्मा को नियोजन दिलाया. नियोजन के बाद पुत्र बदल गया.

इसके बाद विधवा मां ने अपने सहारा के लिए अपने परिवार की ही एक लड़की को साथ रख ली. इस कारण से घर में कलह बढ़ गया. सोमवार को यह कलह संजीवनी के समक्ष आया. परिवार को समझा बुझा कर एक कर दिया गया. लोग सुख से रहने का वादा करके घर लौट गये.

Next Article

Exit mobile version