बेरमो प्रखंड के 59701 मतदाता मतदान केंद्र पहुंचे नहीं
बेरमो प्रखंड के 59701 मतदाता मतदान केंद्र पहुंचे नहीं
फुसरो. गिरिडीह लोकसभा चुनाव को लेकर बेरमो प्रखंड में 56.78 प्रतिशत मतदान हुआ. सबसे अधिक मतदान बूथ संख्या 125 में 80.33 प्रतिशत और सबसे कम बूथ संख्या 104 में 31.51 प्रतिशत हुआ. बेरमो प्रखंड व नगर प्रशासन की ओर से 80 प्रतिशत मतदान कराने का लक्ष्य लेकर दो माह पूर्व से ही जागरूकता अभियान चलाया जा रहा था, परंतु 60 प्रतिशत भी नहीं पहुंचा जा सका. प्रखंड के 59701 मतदाता मतदान केंद्र पहुंचे ही नहीं. प्रखंड के एक लाख 38 हजार 140 मतदाताओं के लिए 142 बूथ बनाये गये थे. इसमें से 78439 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. ग्रामीण क्षेत्र में मतदान प्रतिशत शहरी क्षेत्र से बेहतर रहा. प्रखंड के बूथ संख्या एक में 76.61, दो में 72.83, तीन में 78.79, चार में 71.64, पांच में 52.84, छह में 76.01, सात में 45.09, आठ में 53 82, नौ में 46.08, 10 में 48.26, 11 में 60.63, 12 में 49.73, 13 में 37.89, 14 में 51.32, 15 में 43.43, 16 में 46.66, 17 में 53.73, 18 में 34.64, 19 में 49.35, 20 में 43.90, 21 में 76.51, 22 में 59.32, 23 में 46.54, 24 में 72.29, 25 में 67.50, 26 में 69.55, 27 में 64.44, बूथ संख्या 28 में 40.86 प्रतिशत वोटिंग हुई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है