पत्नी की हत्या कर बच्चों साथ फरार हुआ पति

राज मिस्त्री का काम करता है हत्या का आरोपित पहली पत्नी की मौत के बाद किया था प्रेम विवाह बोकारो : बीएस सिटी थाना क्षेत्र के गुरु नानक नगर (सेक्टर 12 टेलीफोन एक्सचेंज की पीछे) निवासी महिला सुमिता देवी (28 वर्ष) की हत्या उसके पति ने गला दबाकर कर दी. घटना के बाद हत्याराेपित पति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 8, 2015 6:44 AM
राज मिस्त्री का काम करता है हत्या का आरोपित
पहली पत्नी की मौत के बाद किया था प्रेम विवाह
बोकारो : बीएस सिटी थाना क्षेत्र के गुरु नानक नगर (सेक्टर 12 टेलीफोन एक्सचेंज की पीछे) निवासी महिला सुमिता देवी (28 वर्ष) की हत्या उसके पति ने गला दबाकर कर दी. घटना के बाद हत्याराेपित पति मिथुन तांती अपनी पहली पत्नी के दो बच्चों को लेकर फरार हो गया.
मिथुनराज मिस्त्री का काम करता है. उसकी दूसरी मृतका पत्नी सुमिता देवी मजदूरी थी. घटना शुक्रवार की रात की है. स्थानीय लोगों को घटना की सूचना शनिवार की सुबह मिली. बीएस सिटी पुलिस मौके पर पहुंची. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा परिजनों के हवाले कर दिया.
मृतका के दोनों बच्चों को छोड़कर हुआ फरार : मिथुन सेक्टर आठ के बड़ा बासा बस्ती का रहने वाला है. घटना के संबंध में सुमिता की मां लक्ष्मी देवी ने बताया : मिथुन ओड़िशा में काम करता है. सुमिता अपने दो छोटे-छोटे बच्चों को लेकर गुरु नानक नगर स्थित अपने मायका में माता-पिता के साथ रह रही थी. लगभग 15 दिन पूर्व मिथुन बोकारो आया था.
पहली पत्नी की बीमारी से मौत के बाद मिथुन ने सुमिता से चार वर्ष पूर्व प्रेम विवाह किया था. पहली पत्नी के दो बच्चे भी यहीं रहते थे. हत्या करने के बाद मिथुन पहली पत्नी के दो बच्चो अंजलि (14 वर्ष) व आकाश (12 वर्ष) को लेकर फरार हो गया. मृतका के दोनों बच्चों सपना व छाया को यहीं छोड़ दिया. मृतका की मां ने बताया : वह एक समारोह में रात के समय खाना बनाने का काम करने गयी थी. सुबह लौटने पर सुमिता के दोनों बच्चे घर में सोये मिले. मिथुन व उसकी पहली पत्नी के दोनों बच्चे नहीं थे.
सुमिता बिस्तर पर मृत मिली. मृतका का गला दबाने का स्पष्ट निशान गरदन पर नजर आ रहा था. पुत्री का शव देख कर बच्चों से पूछताछ की, लेकिन उन्हें घटना की कोई जानकारी नहीं थी.
मृतका की माता के बयान पर हत्या का मामला दर्ज : आस-पड़ोस के लोगों को सूचना दी गयी. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने मृतका की माता लक्ष्मी देवी के बयान पर दामाद मिथुन तांती के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है.

Next Article

Exit mobile version