बोकारो: काली पूजा पंडालों व मंडपों में देर रात श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. पूजा के बाद बलि हुई. लोग ने भोग ग्रहण किया. चास-बोकारो के दर्जनों स्थलों पर मां काली की पूजा-अर्चना हुई.
विधि-विधान से मां की प्रतिमा स्थापित की गयी और पट खुलने तक विधि विधान से पूजा होती रही. इधर दीयों की जगमग, बिजली के बल्बों की कोने-कोने में रोशनी. आतिशबाजियां शाम ढलने से पहले जो शुरूहुई देर रात तक अनवरत जारी रही. छोटी-बड़ी, नयी-पुरानी प्रतिष्ठानों, शो-रूम, सभी जगह की लाइटिंग देखते बन रही है. दीपावली को ले चास-बोकारो रोशनी से नहा गया है. घर-घर में आकर्षक लाइटिंग की गयी है. बच्चों ने शनिवार की शाम से ही आतिशबाजी शुरू कर दी