26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोकारो के हड़िया जंगल के पास लूटपाट व मारपीट मामले में 6 आरोपी गिरफ्तार, हथियार के साथ लाखों रुपये बरामद

बोकारो के हड़िया मोड़ जंगल के पास एक मुर्गी व्यवसायी से लूटपाट और मारपीट मामले में पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के पास से लूटे गये एक लाख 20 हजार 300 रुपये सहित देसी कट्टा और दो बाइक बरामद किया है.

Jharkhand Crime News: बोकारो के ललपनिया-नयामोड़ मुख्य मार्ग स्थित हड़िया जंगल के पास एक मुर्गी व्यवसायी से लूटपाट और मारपीट मामले में पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने लूटे गये एक लाख 20 हजार 500 रुपये सहित एक देसी कट्टा और दो बाइक जब्त किया है. सोमवार को सभी आरोपियों को तेनुघाट जेल भेज दिया गया.

आठ जून को लूटपाट और मारपीट की हुई थी घटना

इस संबंध में ललपनिया थाना के इंस्पेक्टर महेश प्रसाद सिंह ने बताया कि गत आठ जून को हड़िया मोड़ स्थित गैस गोदाम से आगे जंगल में मुर्गा व्यवसाय से लूटपाट और मारपीट की घटना घटी थी. इचाक, हजारीबाग निवासी मुर्गी व्यवसायी सत्यपाल सिंह ने इसकी शिकायत महुआटांड़ थाने में की. शिकायत दर्ज होते ही पुलिस जांच पड़ताल में जुट गयी.

लूट के रुपये समेत हथियार और बाइक बरामद

जांच पड़ताल के दौरान पुलिस ने ललपनिया ड्राइवर शेड के अंकित कुमार और बड़कीपुन्नू के अंकित कुमार को गिरफ्तार किया. इनकी निशानदेही पर अन्य चार आरोपी बड़कीपुन्नू के पंकज साव, देवानंद प्रसाद के अलावा ललपनिया के अनूप कुमार और सूरज मंडल को गिरफ्तार किया गया. सभी ने अपना जुर्म कबूल लिया. वहीं, घटना में प्रयुक्त हथियार, बाइक और लूटे गये नगद रुपये की बरामदगी की.

Also Read: नल जल योजना में खानापूर्ति, गिरिडीह के गांडेय क्षेत्र में ढाई की जगह डेढ़ फीट गड्ढे में बिछायी जा रही पाइप

मुर्गी बेचने के नाम बुलाया था

बता दें कि गत आठ जून को मुर्गी बेचने के नाम पर आरोपियों ने पीड़ित व्यवसायी सत्यपाल सिंह को क्षेत्र में बुलाया और फिर उसके साथ लूटपाट और मारपीट की घटना को अंजाम दिया. इधर, छापेमारी दल में इंस्पेक्टर के अलावे थाना प्रभारी सुबोध कुमार दास, एसआई अंकित कुमार, एएसआई अजय कुमार महतो सहित सशस्त्र बल शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें