600 किलो जावा महुआ और 75 लीटर महुआ शराब जब्त
600 किलो जावा महुआ और 75 लीटर महुआ शराब जब्त
फुसरो. जिला उत्पाद विभाग की टीम ने सोमवार को पेटरवार थाना क्षेत्र अंतर्गत पिछरी गांव के धधकीडीह टोला में चल रही शराब भट्ठी में छापेमारी कर 600 किलो जावा महुआ और 75 लीटर महुआ शराब जब्त किया. मामले में किशुन विश्वकर्मा पर मामला दर्ज किया गया है. छापेमारी में निरीक्षक संजीत देव, अवर निरीक्षक सदर कृष्णा प्रजापति, अवर निरीक्षक उत्पाद तेनुघाट दीपिका कुमारी आदि शामिल थे.