ऑपरेटर सह टेक्नीशियन प्रशिक्षुओं का इंडक्शन
बोकारो: 30 अक्तूबर से जारी बीएसएल के ऑपरेटर सह टेक्निशियन प्रशिक्षु 2013 बैच के इंडक्शन कार्यक्रम का समापन सोमवार को हुआ़ समापन समारोह में बीएसएल के अधिशासी निदेशक (कार्मिक व प्रशासन) शीतांशु प्रसाद मुख्य अतिथि रह़े. महाप्रबंधक (एचआरडी व शिक्षा) बी मुखोपाध्याय व उप महाप्रबंधक (एचआरडी) पीआर बालासुब्रहमणियन भी उपस्थित थ़े श्री प्रसाद ने इस […]
बोकारो: 30 अक्तूबर से जारी बीएसएल के ऑपरेटर सह टेक्निशियन प्रशिक्षु 2013 बैच के इंडक्शन कार्यक्रम का समापन सोमवार को हुआ़ समापन समारोह में बीएसएल के अधिशासी निदेशक (कार्मिक व प्रशासन) शीतांशु प्रसाद मुख्य अतिथि रह़े.
महाप्रबंधक (एचआरडी व शिक्षा) बी मुखोपाध्याय व उप महाप्रबंधक (एचआरडी) पीआर बालासुब्रहमणियन भी उपस्थित थ़े श्री प्रसाद ने इस बैच के 361 प्रशिक्षुओं से इंडक्शन कार्यक्रम के दौरान उनके अनुभव जाऩे.
उन्होंने प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण की शेष अवधि के दौरान भी सीखने के अवसरों का सदुपयोग करने का संदेश दिया़ इससे पहले श्री बालासुब्रहमणियन ने प्रशिक्षण कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी. प्रशिक्षुओं ने अपने इंडक्शन कार्यक्रम को रोचक और ज्ञानवद्र्घक बताया़ इंडक्शन के पश्चात इन प्रशिक्षुओं को उनके कार्यक्षेत्र से संबंधित प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा़ कार्यक्रम का संचालन प्रशिक्षु नीलेश कुमार मिश्र ने किया. धन्यवाद ज्ञापन प्रशिक्षु श्री राजन ने किया.