बोकारो: अबकी के गेहुंआ महंग भईल बहिनी छोड़ देहुं ए बहिनी छठिया व्रतिया, नाही छोड़ब ए भइया छठी व्रतिया.. चास-बोकारो में जगह-जगह छठ पूजा सामग्री की दुकान सज गयी है.
अब व्रतियों का इंतजार है. बाजार पर महंगाई का असर साफ-साफ दिख रहा है. कीमत आसमान छू रही है. आलम यह है कि विक्रेता जहां बिक्री को लेकर पसोपेश में हैं, वहीं व्रती कीमत में वृद्धि को लेकर चिंतित है. छठ सामग्री की बिक्री एक सप्ताह पूर्व से ही शुरू हो जाती है. लेकिन, अभी तक बाजार में तेजी नहीं आयी है. सोमवार को विक्रेताओं ने बताया : मंगलवार-बुधवार से बिक्री बढ़ेगी.
आसमान छू रही है फल की कीमत : छठ पर्व को लेकर फलों की कीमत में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है. फलों की कीमत में 20 से 50 रुपये तक की वृद्धि हुई है. सेब 350 से 500 रुपया डब्बा, संतरा 80-100 रुपये किलो, अनार 120-180 रुपये प्रति किलो, मौसमी 40-60 रुपये प्रति किलो, गागर 20-30 रुपये बिक रहा है.