उत्पादन से अवगत हुए इस्पात मंत्रालय के निदेशक

बोकारो: इस्पात मंत्रालय के निदेशक डीबी सिंह एक दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को बोकारो पहुंचे. उनके बोकारो आगमन पर बीएसएल के वरीय अधिकारियों ने स्वागत किया़. श्री सिंह ने सबसे पहले बीएसएल के प्रशासनिक भवन स्थित मॉडल रूम का अवलोकन किया. संयंत्र के उत्पादन प्रक्रिया की जानकारी ली़. संयंत्र भ्रमण के क्रम में श्री सिंह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 14, 2015 7:23 AM

बोकारो: इस्पात मंत्रालय के निदेशक डीबी सिंह एक दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को बोकारो पहुंचे. उनके बोकारो आगमन पर बीएसएल के वरीय अधिकारियों ने स्वागत किया़. श्री सिंह ने सबसे पहले बीएसएल के प्रशासनिक भवन स्थित मॉडल रूम का अवलोकन किया. संयंत्र के उत्पादन प्रक्रिया की जानकारी ली़.

संयंत्र भ्रमण के क्रम में श्री सिंह ने बीएसएल के कोक अवन, सिंटर प्लांट, ब्लास्ट फर्नेस संख्या-2, हॉट स्ट्रिप व सीआरएम-3 का अवलोकन किया़ उन्होंने इस दौरान संयंत्र के वरीय अधिकारियों से इन महत्वपूर्ण इकाईयों के विषय में विस्तृत जानकारी ली़ सीइओ सम्मेलन कक्ष में दो प्रस्तुतियों के माध्यम से श्री सिंह को बोकारो स्टील प्लांट से जुड़ी अहम जानकारियों से अवगत कराया गया़. श्री सिंह को प्लांट के उत्पादन लक्ष्य व भावी योजनाओं की जानकारी भी दी गयी.

इस अवसर पर बीएसएल के कार्यकारी सीईओ एस दासगुप्ता, अधिशासी निदेशक (संकार्य) ए बंधोपाध्याय, अधिशासी निदेशक (वित्त एवं लेखा) अजय कुमार, महाप्रबंधकगण व संयंत्र के अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थ़े. अपने संक्षिप्त दौरे के समापन पर श्री सिंह दोपहर के बाद बोकारो से विदा हुए.

Next Article

Exit mobile version