profilePicture

बच्चों के नृत्य-गीत ने झुमाया

बेरमो: बीएंडके प्रक्षेत्र में कोल इंडिया स्थापना दिवस के समापन समारोह के दौरान विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये. महाप्रबंधक मो़ मोइनुद्दीन ने ऑफिसर्स क्लब करगली में दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की. प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीSpies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ की परंपरा, आज हो तो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 8, 2013 10:33 AM

बेरमो: बीएंडके प्रक्षेत्र में कोल इंडिया स्थापना दिवस के समापन समारोह के दौरान विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये. महाप्रबंधक मो़ मोइनुद्दीन ने ऑफिसर्स क्लब करगली में दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की.

प्रक्षेत्र के आस-पास के ग्रामीणों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किये. बच्चों एक से एक बढ़ कर एक गीत व नृत्य प्रस्तुत कर मंत्रमुग्ध कर दिया. हम होंगे कामयाब एक दिऩ की प्रस्तुति लाजवाब थी. महाप्रबंधक मो मोइनुद्दीन ने कहा कि इस तरह के आयोजन से बच्चों की प्रतिभा निखरती है. सीसीएल सिर्फ कोयला उत्पादन ही नहीं करता है.

बल्कि आस-पास के गांवों में चिकित्सा शिविर, वेलफेयर कार्य, सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेलकूद सहित कई प्रतियोगिता आयोजित कर अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करता है. उन्होंने कहा कि कोयला उत्पादन के साथ-साथ हमारा उद्देश्य कोयला कामगार, ठेका मजदूर, विस्थापित, स्थानीय ग्रामीण आदि लोगों का ख्याल रखना भी है. हमें आसपास के क्षेत्र सहित ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा, चिकित्सा सुविधा, सड़क, बिजली, पानी आदि मुहैया कराना है.

तभी जाकर हम उत्पादन को आगे बढ़ा सकते हैं. समारोह में विजेताओं को मुख्य अतिथि के द्वारा उपहार देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का संचालन प्रक्षेत्र के एसओपी पीसी शेट्ठी ने किया. मौके पर एसओसी एहसान अहमद, पीओ राजमुनी राम सहित एसीसी सदस्य देवतानंद दुबे, विनय पाठक, गणोश महतो, गजेंद्र सिंह, जयनाथ तांती, विनय मिश्र, डीके सेन शर्मा, राजकिशोर सतनामी, मो़ फराज, केदार नाथ आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version