बोकारो: बोकारो चैंबर ऑफ कॉमर्स ने सुधा डेयरी पर मिलावटी दूध बेचने का आरोप लगाया है. चेंबर के सचिव भइया प्रीतम ने गुरुवार को इसकी लिखित शिकायत एसी अशोक खेतान से की है.
श्री प्रीतम का कहना था : खरना के अवसर पर सुधा डेयरी से दूध खरीदा, उसमें सिर्फ पाउडर व पानी मिला. श्री खेतान ने एसीएमओ डॉ सुनील उरांव को आदेश दिया कि वह सुधा डेयरी के दूध के सैंपल की जांच करें.