profilePicture

आरएमएचपी में कैपिटल रिपेयर

बोकारो: बीएसएल के आरएमएचपी विभाग में 5000 टन क्षमता वाले टीपीसी-2 के कैपिटल रिपेयर का कार्य संपन्न हो गया. मरम्मत कार्य महाप्रबंधक एसएन सिंह, उप महाप्रबंधक प्रभारी बीके रजक, डी पाल के नेतृत्व में हुआ. यहां दो ड्राइव में यांत्रिक समस्या थी.प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीSpies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:30 PM

बोकारो: बीएसएल के आरएमएचपी विभाग में 5000 टन क्षमता वाले टीपीसी-2 के कैपिटल रिपेयर का कार्य संपन्न हो गया. मरम्मत कार्य महाप्रबंधक एसएन सिंह, उप महाप्रबंधक प्रभारी बीके रजक, डी पाल के नेतृत्व में हुआ. यहां दो ड्राइव में यांत्रिक समस्या थी.

इसमें दो एक्सल व्हील असेम्बली, दो गियर बॉक्स व ब्रास बुश नये लगाये गय़े दो ड्राइव का भी रिविजनिंग किया गया. विद्युत अनुरक्षण द्वारा सभी मोटर का मीडियम रिपेयर, ब्रेक पैनल का रिविजनिंग व रोटर रेजिस्टेन्स का तीन फेज बैलेसिंग भी किया गया.

कार्य में सहायक महाप्रबंधक पी चौधरी, एसबी कुमार, उप प्रबंधक एसके सिंह, सहायक महाप्रबंधक सुभाष कुम्हारे, राकेश असांई, वरीय प्रबंधक राजेश कुमार, कनीय प्रबंधक ए कुमार का सराहनीय योगदान रहा़.

Next Article

Exit mobile version