साड़म के रामनवमी महोत्सव में जुलूस लेकर पहुंचे 62 अखाड़ा दल
साड़म के रामनवमी महोत्सव में जुलूस लेकर पहुंचे 62 अखाड़ा दल
ललपनिया.
रामनवमी के अवसर पर साड़म होसिर संतोषी माता मंदिर परिसर में आयोजित रामनवमी महोत्सव में 62 अखाड़ा दलों का मिलन हुआ. अखाड़ा दलों के सदस्यों ने हैरतअंगेज खेल का प्रदर्शन किया. राम दरबार की झांकी, बजरंग बली की भव्य मूर्ति, अयोध्या का राम मंदिर आकर्षण का केंद्र थे. मौके पर काफी संख्या में महिलाएं भी थीं. महोत्सव के संरक्षक पूर्व मंत्री माधवलाल सिंह ने अखाड़ा प्रमुखों को पगड़ी बांध कर सम्मानित किया.
मौके पर जिप सदस्य आकाश लाल सिंह, पूर्व जिप सदस्य प्रकाश लाल सिंह, मुखिया शोभा देवी, अनार कली, पंसस गीता देवी, बचती देवी, पूर्व मुखिया रामलखन प्रसाद, उप मुखिया पंकज कुमार जैन, राम भरत सिंह, मोहन मुरारी चौधरी, सनत कुमार, किरण कुमार, शमशेर आलम, खगेंद्र साहू, भगवान दास, बिंदेश्वर राम, अजीत कुमार सहायक, असनूल हक, महगू पासवान, नवीन कुमार, विकास जैन, आकाश कुमार, वासुदेव यादव, सुरेंद्र प्रसाद, बिमल कुमार, अंकित कुमार, जय प्रकाश रविदास, डाॅ धीरेंद्र करामाली, मनमोध कुमार डे, धनंजय रविदास, पंसस विष्णुलाल सिंह, चांदनी देवी, नरेश यादव, राजेश भंडारी, बबलू यादव, रमेश प्रसाद, अशोक राम, कृष्ण तिवारी सहित हजारों लोग उपस्थित थे.