प्रधान मंत्री ट्रॉफी मूल्यांकन दल के सदस्य बोकारो में
बोकारो: वर्ष 2012-13 के लिए सर्वश्रेष्ठ इस्पात संयंत्र के मूल्यांकन के लिए गठित टीम के सदस्य रविवार को देर शाम बोकारो पहुंचे. टीम के सदस्यों के बोकारो आगमन पर बीएसएल के वरीय अधिकारियों ने उनका स्वागत किया़. दौरे के प्रथम दिन सोमवार को प्रधानमंत्री ट्रॉफी मूल्यांकन दल में शामिल जेसी अयलावादी, एस सतीश कुमार व […]
बोकारो: वर्ष 2012-13 के लिए सर्वश्रेष्ठ इस्पात संयंत्र के मूल्यांकन के लिए गठित टीम के सदस्य रविवार को देर शाम बोकारो पहुंचे. टीम के सदस्यों के बोकारो आगमन पर बीएसएल के वरीय अधिकारियों ने उनका स्वागत किया़.
दौरे के प्रथम दिन सोमवार को प्रधानमंत्री ट्रॉफी मूल्यांकन दल में शामिल जेसी अयलावादी, एस सतीश कुमार व एमएल साई कुमार को बोकारो निवास में आयोजित एक प्रस्तुतीकरण के माध्यम से बीएसएल की विविध गतिविधियों से अवगत कराया गया. प्रस्तुतीकरण में बीएसएल के कार्यकारी सीइओ उमेश कुमार, अधिशासी निदेशकगण, महाप्रबंधकगण व अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थ़े इसके बाद मूल्यांकन दल के सदस्यों ने संयंत्र के ब्लास्ट फर्नेस संख्या 2, सीसीएस व कोल्ड रोलिंग मिल-3 का दौरा किया़.
फिर दल के सदस्यों ने अलग-अलग समूहों में प्रधान मंत्री ट्रॉफी के लिये निर्धारित विभिन्न मानदंडों के मूल्यांकन के लिए मानव संसाधन विकास केंद्र में बीएसएल अधिकारियों से बैठक कर जानकारी प्राप्त की. शाम को सदस्यों ने मानव संसाधन विकास केंद्र में आयोजित एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया. 12 नवंबर को अपराह्न् बोकारो से प्रस्थान करने से पहले मूल्यांकन दल के सदस्य बीएसएल की सीएसआर सहित अन्य गतिविधियों का जायजा लेंगे.