बोकारो: लोकसभा चुनाव 2014 में चुनाव ड्यूटी करने के एवज में मिलने वाले पैसा के लिए बीएसएल के आधा दर्जन अधिकारी समाहरणालय से लेकर गृह मंत्रालय तक गुहार लगाने को विवश हैं. बीएसएल के सहायक प्रबंधक अजय कुमार पांडेय के केंद्रीय गृह मंत्रालय व चुनाव आयोग को भी पत्राचार किया था. उनके पत्र के आलोक में गृह मंत्रालय के अवर सचिव रेणु सूरी ने राज्य के मुख्य सचिव को पत्र लिखकर बीएसएल के संबंधित अधिकारी की समस्या का समाधान करने का निर्देश दिया है. मुख्य सचिव राजीव गौबा ने उक्त मामले को बोकारो के उपायुक्त को कार्रवाई के लिए भेज दिया है.
चुनाव आयोग को लिखा था पत्र : सेक्टर 4 एफ निवासी सहायक प्रबंधक अजय कुमार पांडेय ने दो बार चुनाव आयोग को इस संबंध में मानदेय नहीं मिलने के संबंध में पत्र लिख चुके है. उनके अनुसार 16 सितंबर 2014 को चुनाव आयोग को रिमांइडर भी भेजा था. उसके बाद गृह मंत्रालय को लिखा था. अब गृह मंत्रालय की पहल के बाद प्रशासन जगा है.
क्या है मामला
लोकसभा चुनाव 2014 में बीएसएल के वित्त विभाग के एक दर्जन पदाधिकारियों की व्यय प्रेक्षक कोषांग में प्रतिनियुक्ति की गयी थी. सब ने लगभग डेढ़ माह तक ड्यूटी की. इसके लिए सहायक प्रबंधक अजय कुमार पांडेय के अलावा उनके विभाग वीरेंद्र कुमार, एके सिंह, विश्वजीत मुखोपध्याय, एके राय, देवव्रत कुंडू को चुनाव ड्यूटी के लिए मानदेय नहीं दिया गया. मानदेय नहीं मिलने पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी के पास गये तो उप निर्वाचन पदाधिकारी के पास भेजा गया, लेकिन आज तक उन्हें पैसा नहीं मिला.
फिर लगी है चुनाव ड्यूटी
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में उपरोक्त सभी बीएसएल के अधिकारियों की ड्यूटी लगी है. श्री पांडेय बताते हैं कि पुन: चुनाव ड्यूटी लगायी गयी है. मैंने इस बार प्रशिक्षण में भी इस बात को उठाया था.
पूर्व का मामला है. मुझे जानकारी नहीं है. किस परिस्थिति में उन्हें राशि नहीं मिली है. अब अगर मेरे स्तर से उनकी समस्या का समाधान हो सकेगा, तो अवश्य समाधान करूंगा. मनोज कुमार, जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी, बोकारो