जन्नत और जन्नत 2 जैसी फिल्म का निर्देशन कर चुके निर्देशक कुणाल देशमुख एक बार फिर से इमरान हाशमी को लेकर फिल्म बनाने वाले हैं.
इमरान की फिल्म ‘घनचक्कर’ के प्रदर्शन के बाद इसकी शूटिंग शुरू होगी.
स्टूडियो, डिजनी यूटीवी के प्रबंध निदेशक सिद्धार्थ राय कपूर ने एक बयान में कहा, "इमरान और कुणाल की जोड़ी सफल रही है. ‘घनचक्कर’ के इमरान के साथ यह हमारी दूसरी फिल्म होगी. हमें पूरा विश्वास है कि एक्टर-निर्देशक की यह जोड़ी इस मसाला फिल्म के जरिए दर्शकों का मनोरंजन करेगी."
कुणाल यूटीवी मोशन पिक्चर्स के साथ अपनी पहली फिल्म में अपना सौ फीसदी देना चाहते हैं.
उन्होंने कहा, ‘यह यूटीवी मोशन पिक्चर्स के साथ मेरी पहली फिल्म है और मैं बेहद उत्साहित हूं. यूटीवी अपने दर्शकों के लिए अच्छी सामग्री पेश कर रही है."
इस फिल्म के लिए इमरान की नायिका खोज रहे कुणाल ने कहा, "मैं उनके साथ काम कर बेहद सहज रहता हूं और हम एक पूरी मनोरंजक फिल्म से दर्शकों का मनोरंजन करने की उम्मीद कर रहे हैं."