10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घंटों बंधक बने रहे बीडीओ व कर्मचारी

बोकारो/पेटरवार: पेटरवार प्रखंड प्रमुख मनोज कुमार गुप्ता के नेतृत्व में प्रखंड के पंचायत समिति सदस्यों ने मंगलवार को प्रखंड कार्यालय के सभी गेटों पर ताला जड़ दिया. इससे कार्यालय में बीडीओ सहित 32 पदाधिकारी व कर्मचारी करीब पांच घंटे तक बंधक बने रहे. तालाबंदी के बाद पंचायत प्रतिनिधि प्रखंड कार्यालय के बाहर धरना पर बैठ […]

बोकारो/पेटरवार: पेटरवार प्रखंड प्रमुख मनोज कुमार गुप्ता के नेतृत्व में प्रखंड के पंचायत समिति सदस्यों ने मंगलवार को प्रखंड कार्यालय के सभी गेटों पर ताला जड़ दिया. इससे कार्यालय में बीडीओ सहित 32 पदाधिकारी व कर्मचारी करीब पांच घंटे तक बंधक बने रहे. तालाबंदी के बाद पंचायत प्रतिनिधि प्रखंड कार्यालय के बाहर धरना पर बैठ गये. खबर लिखे जाने तक धरना जारी था. मामले की सूचना पाते की स्थानीय थाना प्रभारी दल बल के साथ प्रखंड कार्यालय पहुंचे और पंचायत प्रतिनिधियों से वार्ता की. लेकिन सफलता नहीं मिली.

बाद में डीएसपी संतोष पाठक के हस्तक्षेप के बाद पंचायत प्रतिनिधियों ने ताले खोले. बंधक से मुक्त होने के बाद सभी कर्मचारियों ने स्थानीय थाना प्रभारी को एक आवेदन दिया. बीडीओ अजय कुमार रजक ने बताया कि पेटरवार थाना में मामला दर्ज हो गया है. मनोज गुप्ता समेत 32 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है.

क्या है मामला : दरअसल इ बैठक में सरकारी कर्मी हिस्सा नहीं लेना चाह रहे थे. उनका कहना था कि उनकी बात सुनी जाये और एक वक्त एक प्रतिनिधि की बात हो. इस बाबत सरकारी कर्मियों ने एक ज्ञापन भी सौंपा. इतना सुनते ही सभागार में हंगामा शुरू हो गया और पंचायत प्रतिनिधि आक्रोशित हो गये. प्रतिनिधियों ने कहा कि प्रखंड कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ जनप्रतिनिधियों की आवाज को कोई रोक नहीं सकता. इसके बाद गुस्साये पंचायत प्रतिनिधियों ने बैठक के प्रस्ताव में तालाबंदी का जिक्र करते हुए करीब एक बजे कार्यालय के गेटों पर ताला जड़ दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें