31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रोस्टर के आधार पर लगे महिला चिकित्सकों की डय़ूटी

बोकारो: जिला में महिला चिकित्सकों की कमी को गंभीरता से लेते हुए डीसी ने शनिवार को महिला चिकित्सकों की रोस्टर के आधार पर ड्यूटी लगाने की बात कही. स्वास्थ्य केंद्रों पर दवा की अनुपलब्धता को गंभीरता लेते हुए उन्होंने इस पर कड़ी फटकार भी लगायी कि इस हाल में आम आदमी को कैसे स्वास्थ्य योजनाओं […]

बोकारो: जिला में महिला चिकित्सकों की कमी को गंभीरता से लेते हुए डीसी ने शनिवार को महिला चिकित्सकों की रोस्टर के आधार पर ड्यूटी लगाने की बात कही. स्वास्थ्य केंद्रों पर दवा की अनुपलब्धता को गंभीरता लेते हुए उन्होंने इस पर कड़ी फटकार भी लगायी कि इस हाल में आम आदमी को कैसे स्वास्थ्य योजनाओं का पूरा लाभ मिलेगा.

डीसी उमाशंकर सिंह समाहरणालय के सभाकक्ष में आइसीडीएस व एनआरएचएम की समीक्षा बैठक कर रहे थे.

कहा : बेहतर कार्य करने वाली एएनएम को पुरस्कृत किया जायेगा. मौके पर समाज कल्याण पदाधिकारी एनके शर्मा, एसीएमओ डॉ सुनील उरांव, आरसीएचओ डॉ केके सिन्हा, डीएमओ एके पोद्दार, डीटीओ डॉ बीपी गुप्ता, डीएलओ डॉ राजश्री रानी, डीपीएम रवि शंकर, डॉ एनपी सिंह, डॉ अवधेश सिंह सहित अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें