बीएसएल: ड्यूटी छोड़ प्लांट से बाहर निकले मजदूर
बोकारो: बोनस की मांग को लेकर नन एनजेसीएस मोरचा ने गुरुवार को बीएसएल में हड़ताल की. सुबह-सुबह कर्मियों ने प्लांट के भीतर कार्यस्थल पर पहुंच कर कार्य का बहिष्कार किया. दोपहर होते-होते मजदूर ड्यूटी छोड़ कर प्लांट से बाहर निकल गये. पास सेक्शन के निकट शाम में मजदूरों की आम सभा हुई. प्रभात खबर डिजिटल […]
मोरचा नेताओं ने हड़ताल को सफल बताया.आमसभा की अध्यक्षता करते हुए अध्यक्षीय भाषण में मोरचा नेता साधु शरण गोप ने कहा : मजदूरों ने यूनियन के भेद-भाव को भुला कर हड़ताल को सफल बनाया. हड़ताल में भाग लेने वाले और जो हड़ताल में भाग लेने से चूक गये उन सभी नेता व कर्मियों के प्रति मोरचा आभार प्रकट करता है.
मोरचा संयोजक बीके चौधरी ने कहा : हड़ताल की सफलता से प्रबंधन घबरा गया है. प्रबंधन सचेत रहे. यदि मजदूर 21 दिसंबर के वार्ता से निराश होगें, तो प्रबंधन को इसी माह एक और हड़ताल का सामना करना पड़ेगा. प्रबंधन हठधर्मिता त्यागे. देवदीप सिंह दिवाकर ने कहा : मजदूरों के जितने अधिकार कटे हैं, कहीं उससे अधिक सुविधाएं कटने की कतार पर है. सफल हड़ताल से मजदूरों को कमजोर आंकने का प्रबंधन का भ्रम समाप्त हो गया है. किम्स के महासचिव संग्राम सिंह ने कहा : प्रबंधन हड़ताल से सबक सीखे. मोरचा नेता शंकर लाल गोप ने कहा : घाटे का जिम्मेदार प्रबंधन है. सभा को भीम सिंह, टीपी महतो, सीके एस मुंडा, लोबिन दास, एके विश्वास, जगदीश कर्मकार, शंकर कुमार, आई अहमद ने संबोधित किया. मजदूरों से मिलने पूर्व मंत्री समरेश सिंह, अकलू राम महतो, मंटू यादव पहुंचे.