10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चोरी की बाइक के साथ दो तीन पकड़ाये

– साथ में था एक नाबालिग भी था – सड़क लूट की घटना का उद्भेदन – चास से बाइक चोरी व स्टेडियम के पास की थी लूटपाट बोकारो : सेक्टर चार पुलिस ने गश्ती के दौरान नगर के मोहन कुमार मंगलम स्टेडियम के पास से बाइक सवार तीन युवकों (एक नाबालिग) को चोरी की बाइक […]

– साथ में था एक नाबालिग भी था

– सड़क लूट की घटना का उद्भेदन

– चास से बाइक चोरी व स्टेडियम के पास की थी लूटपाट

बोकारो : सेक्टर चार पुलिस ने गश्ती के दौरान नगर के मोहन कुमार मंगलम स्टेडियम के पास से बाइक सवार तीन युवकों (एक नाबालिग) को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया है. पकड़ाये युवक सेक्टर चार के सर्कस मैदान, झोंपड़ी निवासी सूरज कुमार (19 वर्ष), महेश कुमार (19 वर्ष) हैं.

युवकों के पास से पुलिस ने एक माह पूर्व चास थाना क्षेत्र से चुरायी गयी हीरो होंडा बाइक (बिना नंबर की) बरामद किया है. इन्होंने स्टेडियम के पास 12 नवंबर की रात हुई एक लूट कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. इन्होंने तलवार व गड़ांसा का भय दिखा कर सेक्टर चार एफ, आवास संख्या 2199 निवासी धीरेंद्र नाथ त्रिवेदी का स्कूटर रोका. तलवार के बल पर हाथ से तीन सोना की अंगुठी, दो मोबाइल फोन छीन लिया. रविवार की रात सेक्टर चार थानेदार सुरेंद्र कुमार सिंह गश्ती दल के साथ स्टेडियम के पास खड़े थे.

इसी बीच बाइक पर सवार तीन युवक तेज गति से वहां पहुंचे. पुलिस को देख कर युवक बाइक मोड़ कर भागने का प्रयास करने लगे. सेक्टर पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया. सूरज कुमार व महेश कुमार को न्यायिक हिरासत में चास जेल भेज दिया. जबकि नाबालिग लड़के को चास स्थित बाल सुधार गृह भेजा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें