तीन पद के लिए नौ प्रत्याशी मैदान में
बोकारो : बोकारो स्टील ऑफिसर्स एसोसिएशन (बोसा) चुनाव के तीन पद के लिए कुल 09 प्रत्याशियों ने नामांकन कराया है. वहीं, जोनल प्रतिनिधि के 28 पद के लिए 51 आवेदन जमा हुआ है. शनिवार को नामांकन की अंतिम तिथि थी. यह जानकारी निर्वाचन पदाधिकारी पीआर बालासुब्रह्मण्यम ने शनिवार को दी. आठ दिसंबर की शाम पांच […]
बोकारो : बोकारो स्टील ऑफिसर्स एसोसिएशन (बोसा) चुनाव के तीन पद के लिए कुल 09 प्रत्याशियों ने नामांकन कराया है. वहीं, जोनल प्रतिनिधि के 28 पद के लिए 51 आवेदन जमा हुआ है.
शनिवार को नामांकन की अंतिम तिथि थी. यह जानकारी निर्वाचन पदाधिकारी पीआर बालासुब्रह्मण्यम ने शनिवार को दी. आठ दिसंबर की शाम पांच बजे तक नाम वापस लिया जा सकता है. बोसा का चुनाव 20 दिसंबर को होगा. बोसा के अध्यक्ष पद के लिए तीन लोगों ने नामांकन कराया है. इनमें बोसा के निवर्तमान अध्यक्ष एके सिंह, एसके सिंह व पीके पांडे शामिल है.
महासचिव पद के लिए तीन लोगों ने नामांकन किया है. इसमें बोसा के निवर्तमान महासचिव मनोज कुमार, बीबी तिवारी व लंबोदर उपाध्याय शामिल है. कोषाध्यक्ष पद के लिए भी तीन लोगों ने नामांकन किया है. इनमें निवर्तमान कोषाध्यक्ष संदीप यादव, निलांशु कुमार व केसी गगरई शामिल हैं. 22 दिसंबर को उपाध्यक्ष, उप महासचिव, सह कोषाध्यक्ष व सचिव पद के लिए चुनाव होगा.