उपाध्यक्ष की गैर मौजूदगी में एबी राय उपाध्यक्ष की भूमिका निभायेंगे. अधिवेशन 30 नवंबर को हुआ. बतौर मुख्य अतिथि महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण राणे शामिल हुए.
एबी राय ने बताया : इंटक का झारखंड प्रदेश का सम्मेलन बोकारो में फरवरी में होगा. इसकी तैयारी जोर-शोर से चल रही है. सम्मेलन में पूरे राज्य से मजदूर शिरकत करेंगे. सोमवार को सेक्टर-02/सी स्थित कार्यालय में इंटक के नवनियुक्त नेताओं का स्वागत बोकारो के मजदूरों ने किया. पत्रकारों से बातचीत करते हुए इंटक के नवनियुक्त नेताओं ने बताया : पुरानी कमेटी को भंग कर दी गयी है.