तरंगा चेक नाका में युवक से 65हजार रुपये बरामद
तरंगा चेकनाका में युवक से 65 हजार रुपये बरामद
चंद्रपुरा. चंद्रपुरा प्रखंड के तरंगा क्षेत्र में बनाये गये कैंप चेकनाका में शुक्रवार की सुबह एक युवक के पास से एसएसटी ने 65,550 रुपये बरामद किये. अंचल कर्मचारी चंद्रशेखर पहाड़िया व बोकारो झरिया ओपी के सअनि सुखदेव सिंह के नेतृत्व में चल रहे वाहन जांच के दौरान मालवाहक पिकअप वैन (जेएस-10 बीजी-9428) को रुकवाया गया. वाहन में बैठे दुगदा निवासी सकलदेव कुमार के पास से 500 रुपये के 114, 200 रुपये के 22, 100 रुपये के 40 और 50 रुपये के तीन नोट मिले. जब्ती सूची बना कर बरामद राशि ओपी थाना को दे दी गयी. बोकारो झरिया ओपी में सनहा दर्ज किया गया है. सकलदेव कुमार ने बताया कि चौकर लाने गोविंदपुर जा रहा था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है