मानवता में ही पूर्णता निहित है : अद्वैत चैतन्य

बोकारो: मानव सेवा संघ वृंदावन शाखा चास-बोकारो का तीन दिवसीय दिव्य-सत्संग समारोह सह वार्षिक अधिवेशन शुक्रवार से श्रीराम मंदिर सेक्टर-1 में शुरू हुआ. शुभारंभ शाखा अध्यक्ष पीएन राय व सचिव आनंद कुमार ने किया. प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीSpies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ की परंपरा, आज हो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2013 10:23 AM

बोकारो: मानव सेवा संघ वृंदावन शाखा चास-बोकारो का तीन दिवसीय दिव्य-सत्संग समारोह सह वार्षिक अधिवेशन शुक्रवार से श्रीराम मंदिर सेक्टर-1 में शुरू हुआ. शुभारंभ शाखा अध्यक्ष पीएन राय व सचिव आनंद कुमार ने किया.

दीप प्रज्वलित श्रीराम मंदिर के पंडित ज्योतिषाचार्य शिव कुमार शास्त्री ने की. स्वामी शरणानंद जी के चित्र पर डॉ मंजु प्रियदर्शिनी ने माल्यार्पण किया. इसके बाद स्वामी अद्वैत चैतन्य जी महाराज को निवास चौबे, केएपी सिंह, आनंद कुमार व ब्रह्मचारिणी अर्पिता जी को कौशल्या जी ने माल्यार्पण किया.

कार्यक्रम 24 नवंबर तक चलेगा. वृंदावन से पधारे संत पूज्य स्वामी श्री अद्धैत चैतन्य जी महाराज व ब्रह्नाचारणी बहन अर्पिता जी ने आधुनिक भारत के महान क्रांतिकारी व क्रांतदर्शी संत स्वामी श्री शरणानंद जी के जीवनोपयोगी साधन सूत्रों की सरल, मार्मिक व सारगर्भित व्याख्या दिया. कहा : मानवता में ही पूर्णता निहित है. संचालन मुकेश कुमार ने की. मौके पर अजीत कुमार सिन्हा, एसके मिश्र, आरएन सिंह, मीना कुमारी, रजनी प्रभा, गीता देवी, सूर्य कुमार सिन्हा सहित दर्जनों महिला-पुरुष श्रद्धालु उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version