चास: महावीर चौक चास में शुक्रवार को टीएमसी का सदस्यता अभियान चलाया गया. इसका नेतृत्व प्रदेश संगठन मंत्री मो सुल्तान ने किया.
मौके पर मो जलील अंसारी, सुधीर जायसवाल, मो महबूब अंसारी, रूपेश कुमार, गुड़िया देवी, सुनीता देवी, अनीता, रानी देवी, मेहनाज खान, खैरूदीन अंसारी, हसीब खान, सखर खान, रिंकू, अख्तर, नौशाद, अबूल, मो कयालुद्दीन, मो अमालुद्दीन, मो मुमताज, सहवाज, इबरान, बाबू, मंजूर, कमला देवी, पयी देवी, सरिता देवी, लक्ष्मी देवी, गौरी देवी आदि उपस्थित थे.